लखनऊ एयरपोर्ट पर लीक हुई रेडियोएक्टिव एलीमेंट गैस, जानें इसके पीछे का सच

लखनऊ एयरपोर्ट पर कैंसर रोधी दवाओं के कंटेनर से रेडियोएक्टिव एलीमेंट लीक होने से हड़कंप मच गया। कंटेनर की स्कैनिंग के दौरान मशीन के बीप करने पर गड़बड़ी का पता चला। मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें जांच कर रही हैं।

subodh kumar | Published : Aug 17, 2024 9:26 AM IST / Updated: Aug 17 2024, 07:15 PM IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लखनऊ एयरपोर्ट पर रेडियोएक्टिव एलीमेंट गैस लीक होने से शनिवार को हड़कंप मच गया। इस मामले में जांच में लगे तीन कर्मचारियों को आइसोलेट किया है। ये एलिमेंट कैंसर रोधी दवाओं में पाया जाता है। रेडियो एक्टिव एलिमेंट मिलने के बाद कार्गो एरिया को खाली करवा लिया गया था।

ये था मामला

Latest Videos

जानकारी के अनुसार अमौसी एयरपोर्ट से गुवाहाटी जानेवाली उड़ान से कैंसररोधी दवाओं के कंंटेनर भेजने थे। जिसके चलते एयरपोर्ट के डोमोस्टिक कार्गो टर्मिनल वाली साइड में कंटेनर की स्कैनिंग हो रही थी। इसी बीच मशीन ने अचानक बीप किया तो गडबड़ी की शंका हुई। इसके बाद जब कर्मचारियों ने कंटेनर खोला तो उसमें से कैंसर रोधी दवाईयां निकली। इन दवाओं में रेडियो एक्टिव एलिमेंट का इस्तेमाल किया जाता है। कंटेनर से निकलने वाली गैस से कुछ लोग बेहोश होने लगे थे। हालांकि एयरपोर्ट प्रशासन ने कर्मचारियों के बेहोश होने की बता से इंकार किया है। इसके बाद लीक हो रहे कंटेनर को सुरक्षित अलग रखा गया है। मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : दूसरे की बीवी के साथ संबंध बना रहा था सिपाही, अचानक पहुंच गया पति

लड़की के बॉक्स में पैक था रेडियोएक्टिव एलिमेंट

एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि रेडियोएक्टिव एलिमेंट गैस के लीक होने का एयरपोर्ट संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा। क्योंकि जिस रेडियो एक्टिव एलिमेंट से गैस निकली थी। वह लकड़ी के बॉक्स में पैक था। अलार्म बजने के कारण तुरंत राहत व बचाव दल एक्टिव हो गया और तुरंत स्थिति को कंट्रोल किया गया। बताया जा रहा है कि रेडियोएक्टिव एलिमेंट तब पकड़ में आया, जब जांच के लिए लगेज की स्कैनिंग की जा रही थी। 

यह भी पढ़ें : बंटी-बबली का खेल खत्म: 17 साल बाद गुजरात से पकड़ाए पति-पत्नी

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
चंद्रयान-मंगलयान के बाद अंतरिक्ष में भारत की नई उड़ान, जानें अगला मिशन । Venus Orbiter Mission
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता