'...मुझे बचा लीजिए', इतनी सी बात पर...चाचा को फंसाने की लड़की ने रची घिनौनी साजिश, घंटो पुलिस रही परेशान

Published : May 05, 2023, 09:28 AM ISTUpdated : May 05, 2023, 09:30 AM IST
girl on call

सार

यूपी के गोरखपुर से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। एक नाबालिग लड़की ने अपने चाचा को फंसाने के लिए फिल्मी स्टाइल में साजिश रची। वजह बस इतनी सी थी कि चाचा ने नाबालिग को किसी बात पर डांटा था और थप्पड़ जड़ दिया था।

गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। एक नाबालिग लड़की ने अपने चाचा को फंसाने के लिए फिल्मी स्टाइल में साजिश रची। वजह बस इतनी सी थी कि चाचा ने नाबालिग को किसी बात पर डांटा था और थप्पड़ जड़ दिया था। आलम यह था कि नगर निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी पुलिस घंटो परेशान रही। अंत में पुलिसिया जांच में सामने आया कि लड़की ने अपने चाचा से बदला लेने के लिए अपहरण, बलात्कार और रेप की सूचना दी थी।

112 नम्बर पर किडनैपिंग, रेप की दी सूचना

रिपोर्ट्स के अनुसार, युवती ने गुलरिहा के सरहरी चौकी निवासी नाबालिग ने अपनी सहेली से एक सिम लिया और उसका इस्तेमाल कर 112 नंबर अपनी किडनैपिंग की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी एक्शन में आई। सरहरी चौकी के प्रभारी राधेश्याम ने उस नम्बर पर सम्पर्क साधा तो किशोरी ने कहा कि कुछ लोगों ने उसका किडनैप किया है। उसने यह भी कहा कि वह लोग रेप करेन वाले हैं। फोन पर वह खुद को बचाने की गुहार लगा रही थी। यह सुनकर पुलिस वालों के भी होश फाख्ता हो गएं। गुलरिहा, चिलुआताल और अन्य थानों की पुलिस किशोरी की तलाश में जुट गई।

सर्विलांस की मदद से हुआ खुलासा

युवती बार बार फोन कर रही थी और अपना लोकेशन अलग अलग जगह बता रही थी। पुलिस ने सर्विलांस की मदद ली और उस लड़की को ट्रेस किया। जिसके नाम पर सिम था। फिर पुलिस किशोरी तक पहुंची और पूरे मामले का खुलासा हुआ। पूछताछ में किशोरी ने बताया कि उसके ब्वायफ्रेंड ने उसे यह सलाह दी थी कि पुलिस को दूसरे नम्बर से फोन करना और किडनैपिंग और रेप की सूचना देना। फिर अपने चाचा का नाम बता देना। ऐसे चाचा फंस जाएंगे। चाचा को फंसाने के लिए फिल्मी स्टाइल में युवती द्वारा रची गई यह साजिश जानकर पुलिसकर्मी भी दंग रह गए। युवती नाबालिग थी, परिवार वालों ने पुलिस से मिन्नतें की। उसके बाद पुलिस ने लिखा पढ़ी के बाद किशोरी को परिवार को सौंप दिया। बहरहाल, इस पूरे प्रकरण में पुलिस घंटो परेशान रही

घर की छत से ही बता रही थी अपना लोकेशन

हैरान करने वाली बात यह है कि किशोरी पुलिस को जब यह सब सूचना दे रही थी। उस समय वह अपने घर की छत पर ही थी और उसे तलाश रहे पुलिसकर्मियों को देख रही थी। खुद अपना गला दबाकर फोन पर कहा कि बदमाश गला दबाकर मारने का प्रयास कर रहे हैं...मैं आप लोगों को देख रही हूॅं...। किशोरी इंटर कॉलेज में पढ़ती है और उसका चाचा भी स्टूडेंट है, जबकि उसका पिता राजगीर मिस्त्री का काम करता है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइकिल से सुपरकार तक, कौन है अनुराग द्विवेदी? ED रेड ने खोले राज
घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर, UP के इन जिलों में कोहरे का खतरनाक अलर्ट!