शोहदे की चैटिंग से परेशान नाबालिग छात्रा ने किया सुसाइड, परिजन बोले- काश न की होती ऐसी गलती तो जिंदा होती बेटी

यूपी के गोरखपुर में शोहदे की चैटिंग से परेशान एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया। छात्रा के परिजन ने बताया कि बेटी काफी दिनों से परेशान थी और शोहदा अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था।

Contributor Asianet | Published : Apr 18, 2023 6:18 AM IST / Updated: Apr 18 2023, 11:52 AM IST

अनूप शुक्ला

गोरखपुर: जनपद में शोहदे की लगातार चैटिंग से परेशान नाबालिग छात्रा ने सुसाइड कर लिया। छात्रा का शव घर में फंदे से लटका हुआ मिला। मामला पिपराइच थानाक्षेत्र के चकिया गांव से सामने आया। यहां रहने वाले खेदन गुप्ता की बेटी प्रीति गुप्ता जो अभी नाबालिग है कक्षा आठ की छात्रा थी। मां ने बताया की वह दोपहर में घर से निकली हुई थी। इस दौरान घर पर दो बेटियां गुड़िया और प्रीति ही मौजूद थी। घर पर किसी बड़े के न होने पर प्रीति ने गुड़िया को किसी बहाने से बाहर भेज दिया। मां ने बताया की जब वह गांव पहुंची तो घर पर भीड़ देख सकते में आ गई। कमरे में जाने पर प्रीति को फंदे से लटका देख वह बेहोश हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

भाई का आरोप, मनबढ़ करता था परेशान

प्रीति के भाई दीपक ने बताया कि गांव का ही एक युवक काफी दिनों से बहन प्रीति को परेशान कर रहा था। पहले तो प्रीति लगातार उसकी बातों को अनसुना करती रही जिससे की परिवार के लोगों की बेइज्जती न हो, लेकिन जब मनबढ़ पर कोई फर्क न पड़ा तो दीपक खुद उसके मिलकर ऐसा करने से मना किया। इस दौरान कुछ दिनों तक प्रीति के पास किसी तरह का मेसेज आदि न आया। लेकिन फिर मनबढ़ अपनी आदतों से बाज नहीं आया और प्रीति के मोबाइल पर मैसेज कर उसे बदनाम करने की धमकी देने लगा। आहत प्रीति ने अंततः फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया की घर वालों ने भी कभी कोई शिकायत थाने पर नहीं दी थी जिससे पुलिस के भी संज्ञान में यह मामला नहीं था। परिजन का कहना है कि अगर समय रहते उन्होंने इस घटना की शिकायत पुलिस से कर दी होती तो बेटी आज जिंदा होती। पुलिस ने प्रीति को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मनबढ़ को गिरफ्तार कर लिया है।

शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

मामले को लेकर स्थानीय थाना पुलिस के द्वारा जानकारी दी गई कि सुसाइड की घटना की जानकारी मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची। शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में पीड़ित परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मनबढ़ को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की छानबीन की जा रही है। परिजनों की ओर से जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं उनकी जांच पुलिस कर रही है।

मेदांता अस्पताल में पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला का हुआ निधन, 3 बार सरोजनीनगर से रहे विधायक

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

West Bengal Train Accident: रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw पर कांग्रेस के तीखे सवाल|
4 राज्यों में चुनाव प्रभारियों की BJP ने की नियुक्ति, शिवराज सिंह चौहान को फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी
Rahul Gandhi Raebareli से सांसद बने रहेंगे, Priyanka Gandhi Waynad से लड़ेंगी चुनाव| Congress
West Bengal Train Accident: Train Accident का दर्दनाक Drone View आया सामने, कई ट्रेनें कैंसल
Weather Update : भयंकर गर्मी से कब मिलेगी निजात, आखिर कब होगी बारिश