
गोरखपुर। गोरखपुर में यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहरवासियों को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। नाथपंथ के विश्व विख्यात गोरखनाथ मंदिर और सोनौली मार्ग होते हुए नेपाल तक की कनेक्टिविटी वाले धर्मशाला–गोरखनाथ मंदिर मार्ग पर बने नए गोरखनाथ ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इस ओवरब्रिज का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार, 19 दिसंबर को करेंगे।
धर्मशाला–गोरखनाथ मंदिर मार्ग पर लखनऊ–गोरखपुर रेलमार्ग के डोमिनगढ़ और गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के बीच स्थित क्रॉसिंग संख्या 162ए पर पहले से एक ओवरब्रिज मौजूद है। शहर में लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक लोड को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मौजूदा ओवरब्रिज के समानांतर एक नया ओवरब्रिज बनवाया गया है।
इस नए गोरखनाथ ओवरब्रिज के निर्माण पर 137.83 करोड़ रुपये की लागत आई है। उत्तर प्रदेश सेतु निगम के महाप्रबंधक मिथिलेश कुमार के अनुसार:
गोरखनाथ मंदिर मार्ग शहर के सबसे व्यस्त मार्गों में शामिल है। नया ओवरब्रिज शुरू होने के बाद:
गोरखनाथ मंदिर मार्ग पर दो ओवरब्रिज बनने से:
इसके साथ ही मकर संक्रांति से शुरू होकर एक माह तक चलने वाले गोरखनाथ मंदिर के खिचड़ी मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को भी आवागमन में बड़ी सहूलियत मिलेगी।
नया गोरखनाथ ओवरब्रिज कई मायनों में खास है। इस ओवरब्रिज के दोनों ओर व्यू कटर लगाए गए हैं, जिससे:
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।