
wife's betrayal husband: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की बुनियाद और समाज की संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया। एक युवक ने अपनी पत्नी पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए इतना बड़ा कदम उठा लिया कि देखने वालों की भी रूह कांप गई। शनिवार को युवक दोपहर बाद अपने गांव के पास एक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया और बीवी पर कार्रवाई की मांग करने लगा।
यह मामला गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के बेलपार गांव का है। युवक का आरोप है कि उसने अपनी पत्नी की पढ़ाई और करियर बनाने में सब कुछ झोंक दिया। खेत बेचकर नर्सिंग कोर्स कराया, NEET की तैयारी कराई और रेलवे की परीक्षा भी दिलवाई। जब नौकरी नहीं मिली तो पत्नी ने गोरखपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में नौकरी कर ली और वहीं किराये के मकान में रहने लगी।
पति घर से खाने-पीने का सामान पहुंचाता रहा, लेकिन उसे अंदाजा भी नहीं था कि उसके भरोसे का इतना बेरहमी से खून होगा।
पीड़ित युवक ने बताया कि वह एक सप्ताह पहले अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन करने गया था। जब देर रात वह पत्नी के गोरखपुर स्थित किराए के मकान पर पहुंचा, तो वहां ताला लगा मिला। मकान मालिक से ताला खुलवाकर अंदर गया, तो वह नजारा देख दंग रह गया। उसकी पत्नी किसी दूसरे युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में थी। युवक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह फरार हो गया।
इस घटना के बाद युवक ने पत्नी से जवाब मांगा, लेकिन उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। उल्टा उसकी पत्नी उसी युवक के साथ रहने लगी। युवक ने जब पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करानी चाही, तो वहां भी उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया गया।
हारकर शनिवार की दोपहर वह पास के गांव रामपुर बघौरा स्थित मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस को बुलाया गया, जिसने काफी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा।
युवक टॉवर पर चढ़ा रहा और लगातार अपनी पत्नी पर कार्रवाई की मांग करता रहा। जब पुलिस ने उसे कार्रवाई का भरोसा दिया, तब जाकर वह नीचे उतरा। इस पूरे घटनाक्रम ने गांव, रिश्तों और व्यवस्था को झकझोर कर रख दिया है।
यह भी पढ़ें: सात फेरे लिए... लेकिन चारपाई ने तोड़ दिया रिश्ता! अमेठी में हाईवोल्टेज ड्रामा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।