गोऱखपुर: मुक्तेश्वरनाथ मंदिर के बाहर फूल बेच रही महिला पर दरोगा ने बरसाए थप्पड़, देखें वायरल वीडियो

यूपी के गोरखपुर स्थित मुक्तेश्वरनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ है। वहीं मंदिर के बाहर फूल-माला बेच रही एक महिला की पुलिस ने थप्पड़ों से पिटाई कर दी। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

अनूप शुक्ला

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर जिले से एक बार फिर पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर शिव मंदिरों पर भक्तों की काफी भीड़ है। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ स्वयं महाशिवरात्रि के मौके पर शहर में मौजूद हैं। इसी बीच पुलिस द्वारा आम जनता पर दंबगई का एक मामला सामने आया है। बता दें कि यहां के प्रसिद्ध मुक्तेश्वरनाथ मंदिर के बाहर फूल बेच रही महिला को दारोगा ने पीट दिया। महिला का कुसूर केवल इतना था कि वह रोजी-रोटी के लिए मंदिर के बाहर अपनी दुकान लगाकर बैठी थी। तभी महिला पुलिस की मौजूदगी में ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज कुंवर गौरव सिंह ने गरीब महिला को थप्पड़ मार दिया।

Latest Videos

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

बता दें कि यह मामला राजघाट थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी का है। महाशिवरात्रि के मौके पर सुबह से ही दर्शन-पूजन के लिए मुक्तेश्वरनाथ मंदिर पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगी हुई है। वहीं मंदिर के बाहर महिलाएं फूल और प्रसाद की दुकानें लगाती हैं। आज यानि की शनिवार को शिवरात्रि के मौके पर भी महिलाएं फूल-मालाएं और प्रसाद बेच रही थीं। तभी दुकान हटाने को लेकर महिला और पुलिस के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी के दौरान ट्रांसपोर्टनगर चौकी इंचार्ज कुंवर गौरव सिंह का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने महिला को थप्पड़ों से पीट दिया। मंदिर पूजा करने आने अन्य श्रद्धालुओं ने मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

 

 

जानिए क्या बोले एसपी सिटी

वहीं समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी वीडियो ट्वीट कर लिखा गया है कि नारी सम्मान की बात करने वाली भाजपा सरकार का यह असली चेहरा है। एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि सीएम योगी का मुक्तेश्वरनाथ मंदिर पर कार्यक्रम है। कुछ ही देर में सीएम रूद्राभिषेक के लिए मंदिर पहुंचने वाले हैं। सीएम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बाहर लगने वाली दुकानों को पुलिस हटाने के लिए बोल रही थी। तभी महिलाएं पुलिस से उलझकर उनसे गाली-गलौज करने लगीं। एसपी सिटी का कहना है कि पुलिस सीएम योगी के प्रोटोकॉल के हिसाब से काम कर रही थी। एसपी सिटी के अनुसार, वीडियो के एक हिस्से को काटकर वायरल किया गया है।

विधायकी जाने के बाद अब्दुल्ला आजम को मिला बड़ा झटका, वोटर लिस्ट से नाम कटने पर छिना वोट देने का अधिकार

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market