Horrific Accident in Gorakhpur: गोरखपुर में भीषण सड़क हादसे में गई 6 लोगों की मौत

हाईवे पर खड़ी दो बसों को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं 27 से अधिक घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

गोरखपुर. जहां देशभर में लोग 5 दिवसीय दीपावली का त्यौहार मना रहे हैं। वहीं कुछ घरों में त्यौहार की शुरुआत होते ही मातम पसर गया। क्योंकि बस में सवार होकर घर आ रहे लोगों की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा इतना भयानक हुआ कि 6 लोगों की तुरंत मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

हादसा गोरखपुर कुशीनगर हाईवे पर उस समय हुआ। जब एक यात्री बस से सवारियों को दूसरी बस में बिठाकर भेजा जा रहा था। कुछ सवारियां बस में बैठ चुकी थी। तो कुछ बैठने वाली थी। तभी पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 6 लोगों की स्पॉट पर मौत हो गई।

Latest Videos

उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से पड़रोना जानेवाली बस गुरुवार रात को यात्रियों को भरकर जा रही थी। तभी मल्लपुर गांव के समीप बस का टायर पंचर हो गया। रात के समय यात्रियों को परेशानी नहीं हो इस कारण यात्रियों को अपने स्थान तक पहुंचाने के लिए दूसरी बस को बुलाया गया। दूसरी बस आने के बाद जब पंचर हुई बस के यात्री बस में सवार हो रहे थे। तभी गुरुवार देर रात करीब 11 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने आकर जोरदार टक्कर मार दी। जिससे घटना स्थल पर ही लाशों के ढेर लग गए। 6 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई और बस में सवार हो चुके व बस में बैठ रहे करीब 27 से अधिक यात्री घायल हो गए।

हादसे के दौरान 3 लोगों की मौत की पुष्टि मौके पर ही हो गई थी। इसके बाद जब घायलों को अस्पताल भेजा गया तो डाक्टरों ने 3 लोगों को अस्पताल पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दुर्घटना की जानकारी मिलने पर तुरंत घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें :  अयोध्या की दीपावली: 51 घाटों पर जगमगाएंगे 24 लाख दीपक, वर्ल्ड रिकॉर्ड की तैयारी

 

धनतेरस के दिन घर में मातम

धनतेरस से पहले रात को हुए इस हादसे में जिन लोगों की जान गई है। उनके घर में त्यौहार के दिन मातम पसर गया है। मृतकों में नितीश सिंह, सुरेश चौहान, हिमांशु यादव और शैलेष पटेल की पहचान हुई है। शेष की पहचान कर मृतकों के ​परिजनों को सूचना देकर शव का पीएम करवाकर उन्हें सौंप दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : Heart attack : 38 साल के डॉक्टर को आया हार्ट अटैक, मरीज को देखते-देखते चली गई जान

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh