Horrific Accident in Gorakhpur: गोरखपुर में भीषण सड़क हादसे में गई 6 लोगों की मौत

Published : Nov 10, 2023, 11:12 AM ISTUpdated : Nov 10, 2023, 11:46 AM IST
भीषण सड़क हादसा  6 लोगों की मौत 27 घायल

सार

हाईवे पर खड़ी दो बसों को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं 27 से अधिक घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

गोरखपुर. जहां देशभर में लोग 5 दिवसीय दीपावली का त्यौहार मना रहे हैं। वहीं कुछ घरों में त्यौहार की शुरुआत होते ही मातम पसर गया। क्योंकि बस में सवार होकर घर आ रहे लोगों की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा इतना भयानक हुआ कि 6 लोगों की तुरंत मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

हादसा गोरखपुर कुशीनगर हाईवे पर उस समय हुआ। जब एक यात्री बस से सवारियों को दूसरी बस में बिठाकर भेजा जा रहा था। कुछ सवारियां बस में बैठ चुकी थी। तो कुछ बैठने वाली थी। तभी पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 6 लोगों की स्पॉट पर मौत हो गई।

उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से पड़रोना जानेवाली बस गुरुवार रात को यात्रियों को भरकर जा रही थी। तभी मल्लपुर गांव के समीप बस का टायर पंचर हो गया। रात के समय यात्रियों को परेशानी नहीं हो इस कारण यात्रियों को अपने स्थान तक पहुंचाने के लिए दूसरी बस को बुलाया गया। दूसरी बस आने के बाद जब पंचर हुई बस के यात्री बस में सवार हो रहे थे। तभी गुरुवार देर रात करीब 11 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने आकर जोरदार टक्कर मार दी। जिससे घटना स्थल पर ही लाशों के ढेर लग गए। 6 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई और बस में सवार हो चुके व बस में बैठ रहे करीब 27 से अधिक यात्री घायल हो गए।

हादसे के दौरान 3 लोगों की मौत की पुष्टि मौके पर ही हो गई थी। इसके बाद जब घायलों को अस्पताल भेजा गया तो डाक्टरों ने 3 लोगों को अस्पताल पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दुर्घटना की जानकारी मिलने पर तुरंत घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें :  अयोध्या की दीपावली: 51 घाटों पर जगमगाएंगे 24 लाख दीपक, वर्ल्ड रिकॉर्ड की तैयारी

 

धनतेरस के दिन घर में मातम

धनतेरस से पहले रात को हुए इस हादसे में जिन लोगों की जान गई है। उनके घर में त्यौहार के दिन मातम पसर गया है। मृतकों में नितीश सिंह, सुरेश चौहान, हिमांशु यादव और शैलेष पटेल की पहचान हुई है। शेष की पहचान कर मृतकों के ​परिजनों को सूचना देकर शव का पीएम करवाकर उन्हें सौंप दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : Heart attack : 38 साल के डॉक्टर को आया हार्ट अटैक, मरीज को देखते-देखते चली गई जान

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ