Published : Jun 20, 2025, 01:52 PM ISTUpdated : Jun 20, 2025, 03:57 PM IST
Gorakhpur link expressway: गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के लोकार्पण से यूपी में विकास को नई गति मिली है। अब गोरखपुर से लखनऊ सिर्फ 3.5 घंटे में! किसानों के सहयोग से बना यह एक्सप्रेसवे रोजगार और आर्थिक विकास के नए अवसर लाएगा।
172 गांवों से 22029 किसानों ने बिना विरोध 1148.77 हेक्टेयर ज़मीन दी। सरकार ने 2030 करोड़ रुपये का मुआवजा देकर नया भरोसा कायम किया।
510
अब सिर्फ 50 मिनट में तय करें 91.35 KM की दूरी
91.35 किमी लंबा ये लिंक एक्सप्रेसवे सिर्फ 50 मिनट में कवर किया जा सकता है, जिससे यात्रा का अनुभव न केवल तेज़ बल्कि सुविधाजनक भी होगा।
610
हर 25 KM पर मिलेगा रेस्ट एरिया
यात्रियों की सहूलियत के लिए हर 25 किलोमीटर पर विश्राम स्थल बनाए गए हैं, जिसमें फूड कोर्ट, वॉशरूम और मेडिकल इमरजेंसी सुविधाएं होंगी।
710
सुरक्षा के लिए हाईटेक फ्लीट तैयार
एक्सप्रेसवे पर यात्रियों की मदद और सुरक्षा के लिए इनोवा, एंबुलेंस, क्रेन, कैंपर और हाइड्रा जैसी 17 वाहनों की हाईटेक फ्लीट तैनात की गई है।
810
गीडा प्लास्टिक पार्क बनेगा रोजगार का हब
88 एकड़ में बना यूपी का पहला प्लास्टिक पार्क कई यूनिट्स के साथ शुरू हो चुका है। इससे हजारों लोगों को स्थानीय स्तर पर नौकरी मिलेगी।
910
अंबेडकरनगर में बनेगा नया इंडस्ट्रियल कॉरिडोर
पूर्वांचल की कृषि अर्थव्यवस्था को देखते हुए अंबेडकरनगर में नया इंडस्ट्रियल कॉरिडोर तैयार होगा जिसमें फूड प्रोसेसिंग पर फोकस रहेगा।
1010
पूर्वांचल में विकास की रफ्तार को मिलेगी नई दिशा
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे केवल एक रास्ता नहीं, बल्कि औद्योगिक, कृषि और पर्यटन विकास को जोड़ने वाली एक मजबूत कड़ी साबित हो रहा है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।