
gorakhpur link expressway inauguration: गोरखपुर से लखनऊ का सफर अब और भी तेज़ और सुगम होने जा रहा है। जिस गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल का गेमचेंजर प्रोजेक्ट माना जा रहा है, उसका उद्घाटन अब ज्यादा दूर नहीं है। लगभग तैयार हो चुका यह एक्सप्रेसवे अब अपने अंतिम चरण में है और 15 जून तक चालू होने की पूरी संभावना जताई जा रही है।
इस हाई-स्पीड सड़क के बनते ही न सिर्फ दूरी घटेगी बल्कि पूरे क्षेत्र को औद्योगिक विकास की नई रफ्तार भी मिलेगी। इस परियोजना की भव्य शुरुआत की तैयारी ज़ोरों पर है और संभावना है कि उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या फिर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करें।
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे, NH-27 पर जैतपुर (सहजनवा) से शुरू होकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आजमगढ़ जिले के सालारपुर से जुड़ता है। यह सड़क चार लेन की है जिसे भविष्य में छह लेन तक बढ़ाया जा सकता है। इस पूरे प्रोजेक्ट को तकनीकी रूप से भविष्य के ट्रैफिक लोड को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
इस एक्सप्रेसवे के खुलते ही गोरखपुर से लखनऊ की दूरी मात्र साढ़े तीन घंटे में तय की जा सकेगी, जो पहले पांच घंटे लगते थे। इससे आम लोगों के साथ-साथ व्यापारियों और उद्योगपतियों को भी बड़ा फायदा होगा। क्षेत्र में औद्योगिक गलियारे की भी प्लानिंग हो चुकी है।
ये जिले अब लखनऊ से हाई-स्पीड और बिना किसी ट्रैफिक जाम के सीधे जुड़ सकेंगे। इससे क्षेत्रीय विकास, पर्यटन और निवेश को जबरदस्त बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
पहले इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन 15 अप्रैल को होना था लेकिन निर्माण कार्य समय पर पूरा नहीं हो सका। अब कार्य तेजी से चल रहा है और अधिकारियों का दावा है कि 15 जून तक यह पूरी तरह से जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: जहां रिंकू-प्रिया कर रहे हैं सगाई, वहां एक रात का किराया सुनकर बड़ी हो जाएंगी आंखें! देखिए अंदर की डिटेल
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।