यूपी का सातवां संचालित एक्सप्रेसवे होगा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे

Published : Jun 19, 2025, 09:12 PM IST
train ticket

सार

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के लोकार्पण से यूपी में एक्सप्रेसवे की संख्या सात हो गई है। योगी सरकार में बने पांच एक्सप्रेसवे विकास को गति दे रहे हैं।

गोरखपुर, 19 जून। शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों लोकार्पित होने जा रहा उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) का गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश का सातवां संचालित एक्सप्रेसवे होगा। इन सात में से पांच का निर्माण योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद बीते आठ सालों में हुआ है। वर्तमान में तीन एक्सप्रेसवे निर्माणाधीन हैं जबकि आठ नए एक्सप्रेसवे का निर्माण होना प्रस्तावित है।

योगी सरकार में उत्तर प्रदेश की पहचान एक्सप्रेसवे प्रदेश के रूप में भी सुदृढ़ हो रही है। 2017 के पहले तक यूपी में सिर्फ दो एक्सप्रेसवे संचालित थे। जबकि योगी सरकार ने अपने अब तक के आठ साल में पांच नए एक्सप्रेसवे संचालन योग्य बना दिए हैं। संचालन के लिए लोकार्पित होने वाले एक्सप्रेसवे की सूची में नया जुड़ा नाम गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का है। यूपी देश में सबसे लंबे एक्सप्रेसवे वाला राज्य बन चुका है। ये एक्सप्रेसवे प्रदेश के विकास को रफ्तार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

यूपी में वर्तमान में यूपीडा द्वारा संचालित एक्सप्रेसवे 1- पूर्वांचल एक्सप्रेसवे : लखनऊ से गाजीपुर (341 किमी) 2- बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे : चित्रकूट से इटावा (296 किमी) 3- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे : आगरा से लखनऊ (302 किमी) 4- यमुना एक्सप्रेसवे : ग्रेटर नोएडा से आगरा (165 किमी) 5- दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे : मेरठ से दिल्ली (82 किमी) 6- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (25 किमी) 7- गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (91 किमी), (शुक्रवार से संचालित होगा) —- निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे 1- गंगा एक्सप्रेसवे (591 किमी) 2- बलिया लिंक एक्सप्रेसवे (35 किमी) 3- लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे (63 किमी) —- प्रस्तावित एक्सप्रेसवे 1- चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे 2- बुंदेलखंड एवं आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को वाया फर्रुखाबाद गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाला लिंक एक्सप्रेसवे 3- जेवर एयरपोर्ट लिंक एक्सप्रेसवे (निर्माण हेतु प्रारम्भिक कार्य चल रहा है) 4- विन्ध एक्सप्रेसवेः- प्रयागराज-मिरजापुर-वाराणसी-चंदौली-सोनभद्र 5- चंदौली से गाजीपुर में पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए स्पर का निर्माण 6- बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए रीवा मार्ग से जोड़ने हेतु एक्सप्रेसवे का निर्माण 7- गंगा एक्सप्रेसवे को मेरठ से हरिद्वार को जोड़ने हेतु एक्सप्रेसवे का निर्माण 8- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाला लिंक एक्सप्रेसवे

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर