जनता दरबार में मांगी पढ़ाई, सीएम योगी ने दिल छू लिया… अब पूरा होगा पंखुड़ी का सपना

Published : Jul 06, 2025, 10:37 PM ISTUpdated : Jul 06, 2025, 10:38 PM IST
Pankhuri met Yogi Adityanath

सार

CM Yogi Adityanath: गोरखपुर में सीएम योगी से पढ़ाई की गुहार लगाने वाली पंखुड़ी का एडमिशन सोमवार को होगा। सीएम योगी ने पंखुड़ी के साथ सेल्फी भी ली थी और अधिकारियों को मदद के निर्देश दिए थे।

Gorakhpur News: गोरखपुर में एक जुलाई को जनता दर्शन के दौरान सीएम योगी के साथ अपनी पढ़ाई और सेल्फी मांगने वाली पंखुड़ी के दोनों सपने पूरे होने जा रहे हैं। सीएम योगी ने मौके पर ही पंखुड़ी के साथ सेल्फी क्लिक की थी। अब पंखुड़ी का सोमवार को स्कूल में एडमिशन भी हो जाएगा।

डीएम ने डीआईओएस को दिए निर्देश

जिलाधिकारी कृष्णा करुणेस ने पंखुड़ी के आवेदन को एक तारीख को ही जिम्मेदार अधिकारियों के पास भेज दिया था। डीआईओएस अमर कांत सिंह ने बताया कि सोमवार को पंखुड़ी का स्कूल में एडमिशन कराने का निर्णय लिया गया। पंखुड़ी एक जुलाई को गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार में गई थी। उसने सीएम योगी से फीस माफ कराने की बात कही थी। सीएम ने खुद अधिकारियों को फीस माफ कराने के निर्देश दिए थे। पंखुड़ी ने सीएम के साथ फोटो भी खिंचवाई थी।

सीएम योगी के साथ सेल्फी ली

सीएम ने कहा था कि खूब मन लगाकर पढ़ाई करो। इसके बाद डीएम की ओर से आवेदन संबंधित विभाग के अधिकारियों को भेजा गया। इस दौरान जांच रिपोर्ट और विषय को लेकर पूरी रिपोर्ट तैयार की गई। शिक्षा विभाग और स्कूल प्रबंधन से बात करने के बाद सोमवार को एडमिशन कराने का निर्णय लिया गया है। डीआईओएस अमर कांत सिंह ने बताया कि इस मामले में मिले निर्देशों के अनुसार प्रिंसिपल ने रविवार के बाद एडमिशन कराने का निर्णय लिया है।

सोमवार को पंखुड़ी को मिलेगा एडमिशन

पंखुड़ी का एडमिशन सरस्वती विद्या मंदिर पक्की बाग में सोमवार यानी 7 जुलाई को पूरा हो जाएगा। छात्रा के अभिभावक को भी इस संबंध में सूचित कर दिया गया है। बता दें कि गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सभागार में लोगों से मिलते हैं और उनकी समस्याएं सुनते हैं। पंखुड़ी अपने अभिभावकों के साथ जनता दरबार पहुंची और सीएम योगी से फीस माफ कराने की मांग की।

पंखुड़ी ने सीएम योगी से लगाई थी मदद की गुहार पंखुड़ी ने बताया था कि वह अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ती है। पिता राजीव त्रिपाठी के दिव्यांग हो जाने से परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हो गया है। पंखुड़ी की मां मीनाक्षी एक दुकान पर काम करती हैं। इसके अलावा एक भाई भी है जो 12वीं में पढ़ता है। पंखुड़ी ने बताया कि वह स्कूल जाने के बजाय मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाने आई है क्योंकि वह फीस भरने में असमर्थ है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर
कौन हैं काशी के संत जितेन्द्रानंद सरस्वती, क्यों कहा बेडरूम में बनाए गए हैं जज