
Mainpuri Suicide Case: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के सकत गांव में एक ऐसा परिवार है, जहां 17 साल में 10 लोगों ने आत्महत्या कर ली। ताजा मामला शुक्रवार का है, जब परिवार के 18 वर्षीय युवक जितेंद्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। यह चौथी आत्महत्या है जो पिछले पांच महीनों में हुई है।
शुक्रवार को जितेंद्र सुबह 10 बजे घर से जामुन लाने की बात कहकर निकला था। साथ में बहन का दुपट्टा लेकर गया था ताकि तेज धूप से बच सके। दोपहर 2 बजे उसका शव गांव से एक किलोमीटर दूर एक खेत में पेड़ से लटका मिला। यह वही दुपट्टा था जिसे वह घर से लेकर गया था। सूचना मिलते ही उसके माता-पिता मौके पर पहुंचे। बेटे का शव देखकर मां बेसुध हो गई और पिता फूट-फूटकर रोने लगे। गांव के लोग भी स्तब्ध रह गए।
गांव वालों का कहना है कि यह परिवार किसी अनहोनी का शिकार है, क्योंकि एक-एक करके सभी सदस्य आत्महत्या कर रहे हैं। इसकी असली वजह क्या हैं? यह रहस्य अभी भी बरकरार है।
मनोचिकित्सक डॉ. उद्भव तिवारी के अनुसार, इस तरह के मामलों में सामूहिक भ्रम विकार (Shared Delusional Disorder), डिप्रेशन या सिजोफ्रेनिया की संभावना रहती है। पीड़ित व्यक्ति कल्पना और सच्चाई में फर्क नहीं कर पाता, और एक ही मन:स्थिति पूरे परिवार में फैल सकती है।
मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन इतनी मौतों का एक ही परिवार से होना एक गंभीर मानसिक और सामाजिक जांच का विषय है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।