
अनूप शुक्ला
गोरखपुर: जनपद में मंगलवार की रात तकरीबन दस बजे व्यवसायिक इलाके टाउनहाल में ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी ने कहर ढा दिया। यह चिंगारी ट्रांसफार्मर के बगल में एक चाय की दुकान पर गिरी, सकते में वहां खड़े लोग भाग कर बाहर निकले तब तक आग दुकान में पकड़ ली और वहां रखा गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फटा और देखते ही देखते आग की लपटें आसपास की दुकानों तक पहुंच गई। इस आग में लगभग 10 से 12 दुकानें धू- धूकर पूरी तरह जल कर खाक हो गई। इनमें अधिकांश दुकानें फर्नीचर की हैं।
आग का खौफनाक रूप देख इलाके को खाली कराया गया
थोड़ी ही देर में फैले आग का यह खौफनाक रूप देख पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने आसपास के घरों और होटल शिवाय में ठहरे लोगों को तत्काल बाहर निकाल लिया। जिससे अगर आग की लपटें बढ़ें भी तो इससे पहले लोगों को सुरक्षित किया जा सके। डर की वजह से लोग अपने घरों से गैस सिलिंडर लेकर बाहर आ गए और पूरी रात नगर निगम पार्क , सड़को पर गुजारे। पूरी रात टाउनहाल से लेकर बैंकरोड तक लोगों की भारी भीड़ लगी रही। अब तक इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
पेट्रोल पंप और होटल ने बढ़ाई प्रशासन की चिंता
आग बुझाने के लिए पूरी रात फॉयर बिग्रेड की टीम जूझती रही, पास स्थित पेट्रोल पंप और होटल को लेकर प्रशासन काफी तनाव में था। आग यहां तक न पहुंचे इसको लेकर फायर ब्रिगेड की टीम लगभग दस से अधिक गाड़ियों के साथ, पुलिस, जनता युद्ध स्तर पर आग बुझाने में लगी रही।आग की वजह से दुकानों में कितने का नुकसान हुआ है, फिलहाल अभी यह पता नहीं चल सका है लेकिन पूरा फर्नीचर मार्केट जल कर राख हो गया है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है की नुकसान करोड़ों रुपए में हैं।
आग पर काबू पाने को रात भर चली मशक्कत
गोरखपुर में लगी इस आग को लेकर एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने जानकारी दी कि फॉयर बिग्रेड की मदद से आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। हालांकि इस दौरान 10 से 12 दुकानें जली हैं। जिस जगह आग लगी थी वहां पास में ही पेट्रोल पंप और होटल शिवाय था। कड़ी मशक्कत के बाद आग को वहां तक बढ़ने से रोका गया। अगर आग की लपटे वहां तक पहुंच जाती तो भयानक हादसा हो सकता था।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।