गोरखपुर में ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी ने खाक की दुकानें, सड़क और पार्क में लोगों ने गुजारी रात

यूपी के गोरखपुर में ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से कई दुकानें जलकर खाक हो गई। इस बीच लोगों ने सड़क और पार्क में किसी तरह से अपनी रात गुजारी। पुलिस और फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत का सामना करना पड़ा।

अनूप शुक्ला

गोरखपुर: जनपद में मंगलवार की रात तकरीबन दस बजे व्यवसायिक इलाके टाउनहाल में ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी ने कहर ढा दिया। यह चिंगारी ट्रांसफार्मर के बगल में एक चाय की दुकान पर गिरी, सकते में वहां खड़े लोग भाग कर बाहर निकले तब तक आग दुकान में पकड़ ली और वहां रखा गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फटा और देखते ही देखते आग की लपटें आसपास की दुकानों तक पहुंच गई। इस आग में लगभग 10 से 12 दुकानें धू- धूकर पूरी तरह जल कर खाक हो गई। इनमें अधिकांश दुकानें फर्नीचर की हैं।

Latest Videos

आग का खौफनाक रूप देख इलाके को खाली कराया गया

थोड़ी ही देर में फैले आग का यह खौफनाक रूप देख पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने आसपास के घरों और होटल शिवाय में ठहरे लोगों को तत्काल बाहर निकाल लिया। जिससे अगर आग की लपटें बढ़ें भी तो इससे पहले लोगों को सुरक्षित किया जा सके। डर की वजह से लोग अपने घरों से ​गैस सिलिंडर लेकर बाहर आ गए और पूरी रात नगर निगम पार्क , सड़को पर गुजारे। पूरी रात टाउनहाल से लेकर बैंकरोड तक लोगों की भारी भीड़ लगी रही। अब तक इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

पेट्रोल पंप और होटल ने बढ़ाई प्रशासन की चिंता

आग बुझाने के लिए पूरी रात फॉयर बिग्रेड की टीम जूझती रही, पास स्थित पेट्रोल पंप और होटल को लेकर प्रशासन काफी तनाव में था। आग यहां तक न पहुंचे इसको लेकर फायर ब्रिगेड की टीम लगभग दस से अधिक गाड़ियों के साथ, पुलिस, जनता युद्ध स्तर पर आग बुझाने में लगी रही।आग की वजह से दुकानों में कितने का नुकसान हुआ है, फिलहाल अभी यह पता नहीं चल सका है लेकिन पूरा फर्नीचर मार्केट जल कर राख हो गया है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है की नुकसान करोड़ों रुपए में हैं।

आग पर काबू पाने को रात भर चली मशक्कत

गोरखपुर में लगी इस आग को लेकर एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने जानकारी दी कि फॉयर बिग्रेड की मदद से आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। हालांकि इस दौरान 10 से 12 दुकानें जली हैं। जिस जगह आग लगी थी वहां पास में ही पेट्रोल पंप और होटल शिवाय था। कड़ी मशक्कत के बाद आग को वहां तक बढ़ने से रोका गया। अगर आग की लपटे वहां तक पहुंच जाती तो भयानक हादसा हो सकता था।

कोर्ट मैरिज के लिए पहुंचा प्रेमी जोड़ा और पीछे से आ गए लड़की के घरवाले, जानिए क्यों सीधे जेल पहुंच गया युवक

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts