कोर्ट मैरिज करने पहुंचा प्रेमी जोड़ा और पीछे से आ गए लड़की के घरवाले, जानिए क्यों सीधे जेल पहुंच गया युवक

Published : Apr 12, 2023, 10:00 AM ISTUpdated : Apr 12, 2023, 10:01 AM IST
giridih news groom injured before marriage fell from roof girl marry him zrua

सार

यूपी के कन्नौज में प्रेमी जोड़े के तहसील पहुंचने पर जमकर हंगामा देखने को मिला। दोनों शादी के लिए वहां पहुंचे हुए थे। हालांकि इसी बीच लड़की के परिजन वहां आ जाने से यह हंगामा हुआ।

कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में 6 दिन पहले प्रेमी के साथ घर से भागी प्रेमिका तहसील में शादी करने के लिए पहुंची। इस मामले की भनक लगते ही किशोरी के परिजन मौके पर पहुंचे। इस बीच उनके साथ में पुलिस भी मौजूद थी। हंगामे के बीच पुलिस ने प्रेमी युगल को भरथना पुलिस और परिजनों के साथ भेजा।

5 अप्रैल को लड़की को साथ ले गया था प्रेमी

आपको बता दें कि इटावा के थाना भरथना की रहने वाली किशोरी को रिश्ते में मामा लगने वाले जगतपुर का रहने वाला विजेंद्र भगा ले गया था। 5 अप्रैल को हुई इस घटना के बाद किशोरी के मां ने युवक के खिलाफ भरथना थाने में केस दर्ज करवाया था। इसी बीच विजेंद्र शादी रचाने के लिए लड़की के साथ तहसील पहुंचा। तहसील में वकील के द्वारा सभी अभिलेख तैयार करवाए जा रहे थे कि इसी बीच लड़की के परिजन वहां पर पहुंच गए। उन्होंने जमकर हंगामा किया।

तहसील में हंगामे के बीच मौके पर पहुंची पुलिस

बताया जा रहा है कि लड़की इस दौरान प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ गई। जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में वकीलों की भीड़ भी देखी गई। मामले की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस वहां पर पहुंची। लड़की की मां का आरोप है कि बेटी अभी नाबालिग है और उसने 2021 में ही हाईस्कूल की परीक्षा दी है। मामले में पुलिस की ओर से जांच की जा रही है। लड़की के परिजनों का आरोप है कि युवक उसे बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया था। वहीं इस घटना के दौरान तहसील परिसर में भी अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। हालांकि बाद में पुलिस दोनों को साथ लेकर गई और परिजनों को भी थाने बुलाया गया। पुलिस का कहना है कि तहसील में लड़की अपने प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी थी। वहीं लड़की के परिजनों का आरोप था कि प्रेमी उसे जबरदस्ती अपने साथ ले गया है। मामले में छानबीन की जा रही है।

बर्बाद हो गया परिवार, खत्म हो गई माफियागिरी और अब...पहली बार अतीक अहमद ने शेयर किया अपना दर्द

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: नशे में धुत दूल्हा… दुल्हन बोली - गरीब से कर लूंगी शादी, इससे नहीं, सिखाया सबक
सीमा हैदर का SIR फॉर्म चर्चा में, प्रशासन भी हैरान… सचिन ने भरा या नहीं? सस्पेंस बरकरार