सार

माफिया अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस की टीम साबरमती जेल से प्रयागराज आ रही है। इस बीच अतीक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उसे रगड़ा जा रहा है। मारने की साजिश के चलते ही यह ड्रामा किया जा रहा है।

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद को एक बार फिर से साबरमती जेल से यूपी लाया जा रहा है। अतीक के बुधवार को दोपहर प्रयागराज पहुंचने की उम्मीद है। उसे उमेश पाल मर्डर केस में कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी चल रही है। साबरमती जेल से प्रयागराज लाए जाने के दौरान माफिया अतीक ने राजस्थान के बूंदी में मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उसने उमेश पाल हत्याकांड को लेकर सफाई भी दी।

'माफियागिरी हुई समाप्त, अब तो बस रगड़ा जा रहा

माफिया के द्वारा कहा गया कि, 'आप सबका बहुत-बहुत शुक्रिया। मेरा पूरा परिवार बुरी तरह से बर्बाद हो गया है। कोई सवाल कर रहा था कि माफियागिरी की समाप्ति हो रही है... तो माफियागिरी की समाप्ति तो पहले ही हो चुकी है। अब सिर्फ रगड़ा जा रहा है।' बातचीत के दौरान अतीक ने उमेश पाल हत्याकांड को लेकर कहा कि मैं तो जेल में था मैं क्या जानूं। जब जेल से साजिश रचने को लेकर सवाल हुआ तो अतीक ने कहा कि मैं जेल में था और जेल से कैसे ये कर सकते हैं? अतीक अहमद ने शिवपुरी पहुंचने पर मीडिया को शुक्रिया करते हुए कहा कि आप लोगों की वजह से ही मेरी हिफाजत है। गौरतलतब है कि अतीक अहमद को लेकर पुलिस मंगलवार को साबरमती जेल से निकली थी। उसके बाद से वह दहशत में है।

'मारने की साजिश के लिए किया जा रहा ड्रामा'

अतीक का आरोप है कि उसे मारने की साजिश रची जा रही है। इसी के चलते उसे बार-बार एक जेल से दूसरे जेल ले जाने का ड्रामा किया जा रहा है। उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक अहमद के द्वारा खुद को बेगुनाह बताया जा रहा है। ज्ञात हो कि अतीक अहमद को 16 दिन के भीतर ही दूसरी बार प्रयागराज लाया जा रहा है। 26 मार्च को जब पुलिस की टीम अतीक को प्रयागराज लाई थी तो उसे उमेश पाल अपहरण मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।

'हिंदू बेटियां कटार चलाने का करें अभ्यास', लव जिहाद को लेकर बोले तुलसी पीठाधीश्वर जगदगुरु रामभद्राचार्य