
Gorakhpur Panipat expressway route: कल्पना कीजिए, अगर बलरामपुर से हरिद्वार का सफर महज़ 6 घंटे में पूरा हो जाए, वो भी बिना ट्रैफिक और रुकावट के! जल्द ही ये सपना हकीकत बनने जा रहा है। उत्तर प्रदेश में अब तक का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है, गोरखपुर-पानीपत एक्सप्रेसवे, जो न केवल पूर्वांचल और पश्चिमी यूपी को जोड़ेगा, बल्कि 22 जिलों की तस्वीर और तक़दीर दोनों बदल देगा।
इस 750 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने जा रहा है। इसकी योजना नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के तहत बनाई गई है और इस पर खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पैनी नज़र बनी हुई है।
पूर्वी और पश्चिमी यूपी को बेहतरीन कनेक्टिविटी
इस एक्सप्रेसवे की DPR (Detailed Project Report) तैयार करने का काम शुरू हो चुका है। पहले इसका अंत शामली तक तय किया गया था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर हरियाणा के पानीपत तक किया जा रहा है। इसके साथ इसे सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे से भी जोड़ा जाएगा, जिससे उत्तर भारत का एक नया रोड नेटवर्क तैयार होगा।
वर्तमान में बलरामपुर से हरिद्वार के लिए कोई सीधा रास्ता नहीं है। इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद ये सफर बेहद आसान हो जाएगा। रोड नेटवर्क में ये एक ऐतिहासिक बदलाव साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: सिरफिरी महिला का टोल पर हंगामा: फास्टैग खत्म होते ही टोलकर्मी को जड़े थप्पड़, CCTV में कैद हुई करतूत!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।