सिरफिरी महिला का टोल पर हंगामा: फास्टैग खत्म होते ही टोलकर्मी को जड़े थप्पड़, CCTV में कैद हुई करतूत!

Published : Apr 14, 2025, 02:49 PM IST
hapur toll plaza woman assaults staff fastag issue viral video

सार

Ghaziabad woman toll booth controversy: हापुड़ में फास्टैग खत्म होने पर महिला ने टोलकर्मी को थप्पड़ मारे। टोल मांगने पर गुस्साई महिला ने काउंटर में घुसकर मारपीट की। पुलिस जांच कर रही है।

Hapur toll plaza viral video: सोचिए आप टोल प्लाज़ा पर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं और अचानक एक गाड़ी से निकली महिला सीधे आपके काउंटर में घुसकर थप्पड़ों की बारिश शुरू कर दे! कुछ ऐसा ही हुआ हापुड़ जिले के छिजारसी टोल प्लाज़ा पर, जब गाजियाबाद की ओर से आ रही एक कार सवार महिला ने फास्टैग की राशि खत्म होने पर नकद टोल मांगे जाने से नाराज़ होकर टोलकर्मी को बीच काउंटर पर पीट डाला। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने लोगों को स्तब्ध कर दिया है।

टोल मांगना पड़ा महंगा, महिला ने काउंटर में घुसकर की मारपीट

टोल प्रबंधन के अनुसार, महिला का फास्टैग बैलेंस समाप्त हो चुका था, जिस कारण उससे नियमानुसार नकद टोल मांगा गया। लेकिन यह बात महिला को इतनी नागवार गुज़री कि वह गुस्से में आगबबूला होकर सीधे टोल बूथ में घुस आई और वहां तैनात कर्मी को थप्पड़ों से पीटना शुरू कर दिया।

घटना के दौरान महिला ने ना सिर्फ अभद्र भाषा का प्रयोग किया, बल्कि टोलकर्मी के साथ हाथापाई भी की, जिसका CCTV फुटेज अब इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वहीं, सोशल मीडिया पर एक फोटो में टोलकर्मी भी महिला व अन्य लोगों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे विवाद और गहरा गया।

टोल प्रबंधन ने दी तहरीर, कार्रवाई की मांग

टोल के सहायक प्रबंधक नितिन राठी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली में लिखित तहरीर दी है और महिला के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि “फास्टैग में बैलेंस नहीं होने की स्थिति में नकद टोल वसूली पूरी तरह वैध है। महिला ने नियमों की अनदेखी करते हुए हमारे स्टाफ पर हमला किया है।” इस मामले पर क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनिता चौहान ने कहा कि "अभी तक किसी भी पक्ष से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। जैसे ही तहरीर मिलेगी, मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।"

यह भी पढ़ें: दामाद पर सास ने किया वशीकरण! दूल्हे के रिश्तेदार ने लगाया किडनैपिंग का आरोप!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

प्रेम, प्रेग्नेंसी और कत्ल : बॉयफ्रेंड के साथ बच्चा क्यों चाहती थी शादीशुदा अनुपमा?
'इस तरह की पत्नी पति से गुजारा भत्ता पाने की हकदार नहीं' इलाहाबाद HC ने रिजेक्ट कर दी डिमांड