सार

Aligarh Viral News:  अलीगढ़ में शादी से 9 दिन पहले दूल्हा अपनी सास के साथ फरार हो गया। परिवार किडनैपिंग और वशीकरण का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस जांच में जुटी है।

Aligarh saas Damaad Love Story: उत्तर प्रदेश का अलीगढ़ जिला इन दिनों एक अजीबोगरीब लेकिन बेहद चौंकाने वाली घटना को लेकर सोशल मीडिया से लेकर गलियों तक चर्चा में है। एक 20 वर्षीय दूल्हा, शादी से महज 9 दिन पहले, अपनी ही होने वाली सास के साथ फरार हो गया! जी हां, आपने सही पढ़ा — दूल्हा और सास की ये प्रेमकहानी अब अलीगढ़ पुलिस के लिए भी सिरदर्द बन गई है।

ये कोई फिल्म की कहानी नहीं, यूपी की हकीकत है!

गांव मनोहरपुर (थाना मंडराक क्षेत्र) में रहने वाले राहुल की शादी 16 अप्रैल को शिवानी नाम की युवती से तय हुई थी। लेकिन 7 अप्रैल की सुबह जब राहुल लापता मिला, तो किसी ने नहीं सोचा था कि कहानी में ट्विस्ट होगा, वो भी सास के साथ भागने का! अब परिवारों में मातम जैसा माहौल है। घर में चूल्हा तक नहीं जला, वहीं गांव वालों का कहना है कि “राहुल ऐसा नहीं कर सकता”, तो दूसरी तरफ लड़की की मां को लेकर गहरे शक जताए जा रहे हैं।

रिश्तेदार बोले - सास ने किया राहुल का 'किडनैप'!

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल के रिश्तेदार बिशंभर का कहना है कि ये भागने का मामला नहीं, किडनैपिंग है। “राहुल की सास उसे बहला-फुसलाकर या फिर वशीकरण करके ले गई है।” उन्होंने बताया कि राहुल के पिता की उससे आखिरी बार 6 अप्रैल को बात हुई थी। तब से फोन बंद है और घर में मातम का माहौल बना हुआ है। "घर में 8 दिन से चूल्हा नहीं जला। कोई बाहर से खाना दे जाता है तभी कुछ खा पाते हैं। हमें डर है कि कहीं हमारे बेटे के साथ कुछ गलत न हो गया हो।" - बिशंभर

गांव के मुखिया ने लगाया 'वशीकरण' का आरोप!

गांव के प्रधान दिनेश का बयान तो और भी सनसनीखेज है। उन्होंने कहा कि, “ये मामला वशीकरण का है। दुल्हन की मां ने राहुल पर ताबीज बांधकर उसे अपने वश में किया।” दिनेश का कहना है कि राहुल बेहद शरीफ लड़का है और गांव में सबका आदर करता है। “जब उसका रिश्ता 18 साल की लड़की से तय हुआ, तो वो क्यों उसकी मां के साथ भागेगा?”

शादी से 9 दिन पहले भागे, गुजरात तक पहुंची लोकेशन

पुलिस की जांच में सामने आया है कि दोनों की आखिरी लोकेशन रुद्रपुर में मिली थी, जहां राहुल पहले नौकरी करता था। अब अंदेशा जताया जा रहा है कि दोनों गुजरात की ओर भागे हैं। राहुल के जीजा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस को शक है कि इस भागने की योजना में कुछ नजदीकी रिश्तेदारों का भी हाथ हो सकता है। दोनों परिवारों ने अपने-अपने थानों में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस फिलहाल दोनों की लोकेशन ट्रेस कर रही है और संभावना है कि जल्द ही कुछ बड़ा खुलासा हो सकता है। हालांकि, गांव वाले और परिजन लड़की की मां के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: UP Politics: मायावती का मिशन 2027 शुरू, बाबा साहेब की जयंती पर बहुजन एकता का बिगुल