Gorakhpur Weather Today: नए साल की पहली सुबह कैसा रहेगा मौसम? हालात डराने वाले

Published : Jan 01, 2026, 05:55 AM IST

Gorakhpur Weather Latest Update Today 1st January 2026: नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2026 को उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की दोहरी मार पड़ने वाली है। जश्न और उत्साह के बीच मौसम विभाग का अलर्ट भी आया है।

PREV
15

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 1 जनवरी को यूपी के गोरखपुर आगरा, कानपुर और वाराणसी समेत 35 जिलों में बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इस दौरान ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे ठिठुरन और गलन बढ़ जाएगी।

25

गुरुवार सुबह पश्चिमी यूपी के अलावा पूर्वांचल में गोरखपुर, देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ जैसे जिले कोहरे की चादर में लिपटे रहेंगे। हालांकि, दिन चढ़ने के साथ ही मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

35

1 जनवरी, 2026 को गोरखपुर में दिन का अधिकतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस और रात का 9 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। इसके साथ ही गोरखपुर में शीतलहर के चलते दिन में भी लोग ठिठुरते नजर आएंगे।

45

गुरुवार 1 जनवरी को गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, लखनऊ, बस्ती, गोंडा, गाजीपुर, मऊ, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, संत रवि दास नगर, बलिया, संत कबीर नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, कानपुर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी एवं ललितपुर जिलों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

55

मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की संभावना भी जताई है। IMD के मुताबिक, यूपी के सहारनपुर, शामली समेत करीब 17 जिलों में नए साल के पहले दिन बारिश के छींटे पड़ सकते हैं।

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories