- Home
- States
- Uttar Pradesh
- Prayagraj Weather Today: प्रयागराज जाने से पहले 100 बार सोचें, माघ मेले के लिए चेतावनी
Prayagraj Weather Today: प्रयागराज जाने से पहले 100 बार सोचें, माघ मेले के लिए चेतावनी
Prayagraj Mausam Today 27 December: उत्तर भारत समेत पूरे देश में सर्दी ने असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में ठंड और ज्यादा बढ़ने वाली है। खासकर उत्तर प्रदेश में सर्दी लोगों की कड़ी परीक्षा लेने वाली है।

प्रयागराज में 3 जनवरी, 2026 से शुरू होनेवाले माघ मेले को लेकर मौसम विभाग ने श्रद्धालुओं को अतिरिक्त सावधानी बरतने के लिए कहा है। क्योंकि, जनवरी के महीने में ठंड धीरे-धीरे और बढ़ेगी।
26 दिसंबर को प्रयागराज में कोहरे के चलते विजिबिलिटी 10-20 मीटर तक रह सकती है। शहर के अलावा जिले के आसपास स्थित गांवों में भी ठंड और कोहरे के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रयागराज में शनिवार 27 दिसंबर को घना कोहरा छाया रहेगा। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और वहां से आ रही ठंडी पछुआ पवनों की वजह से अगले तीन दिनों तक शहर में ठिठुरन बढ़ेगी।
मौसम विभाग ने प्रयागराज समेत यूपी के 24 जिलों में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। इनमें वाराणसी, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत शामिल हैं।
मौसम विभाग ने कहा है कि इन 24 जिलों में विजिबिलिटी जीरो से 50 मीटर तक रह सकती है। ऐसे में सुबह और रात के वक्त वाहन चलाते समय यहां अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है।
प्रयागराज में 26 दिसंबर को सूर्योदय सुबह 6 बजकर 47 मिनट पर होगा। वहीं, सूर्यास्त शाम 5 बजकर 21 मिनट पर होगा। दिन का अधिकतम तापमान 23 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। हालांकि, शीतलहर के चलते दिन में भी कंपकंपी का अहसास होगा।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

