पहले पत्नी और बच्चों की गला रेतकर की हत्या, फिर नशे में मरहम-पट्‌टी करता रहा पति, सुबह होते ही कर दिया यह कांड

Published : Feb 06, 2023, 10:22 AM IST
Gorakhpur

सार

यूपी के गोरखपुर में पति ने शराब के नशे में पत्नी और दो बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी रात भर पत्नी और बच्चों के शवों के पास बैठकर उनको बचाने का प्रयास करता रहा। वहीं सुबह होने पर उसने भी आग लगाकर खुदकुशी कर ली।

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर जिले में गोला के देवकली गांव में पति ने पत्नी और दो बच्चों की गला रेतकर हत्या कर खुद को आग लगा ली। रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने घर से धुंआ निकलता देख गेट खटखटाया तो अंदर से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घर का दरवाजा तोड़ा तो कमरे में 42 वर्षीय इंद्र बहादुर मौर्य, उसकी 38 वर्षीय पत्नी सुशीला, 10 साल की बेटी चांदनी और 8 साल के बेटे आर्यन का शव पड़ा था। इंद्रबहादुर के घर से धुआं उठता देख गांव वाले मौके पर पहुंच गए। घर के अंदर बेड पर पत्नी और बच्चों का शव पड़ा हुआ था।

नशा उतरने पर खुद को लगाई आग

वहीं इंद्र बहादुर का शव कमरे के दूसरे कोने में पड़ा था। वहीं टीवी और फॉगिंग मशीन टूटी पड़ी थी। साथ ही घर का अन्य सामान भी बिखरा पड़ा था। लोगों का मानना है कि हत्या से पहले घर में विवाद हुआ था। स्थानीय लोगों के अनुसार, शव के पास डेटॉल एंटीसेप्टिक की बोतल, कॉटन और कपड़े पड़े थे। पत्नी और बच्चों की हत्या के बाद आरोपी इंद्रबहादुर उन्हें दवाई और मरहम लगाकर बचाने का प्रयास कर रहा था। यदि वह लोगों की मदद से पत्नी और बच्चों को अस्पताल ले जाता तो शायद उनकी जान बचाई जा सकती थी। वहीं सुबह नशा उतरने पर इंद्रबहादुर को अपने किए पर पछतावा होने पर उसने खुद भी आग लगाकर खुदकुशी कर ली।

नशे और जुएं का आदी था मृतक

स्थानीय लोगों के मुताबिक, शराब के नशे में उसने पत्नी और बच्चों का गला रेता होगा। जिसके बाद वह पूरी रात शव के पास बैठा रहा। लोगों ने बताया कि इंद्रबहादुर के घर के अलावा उसके पास करीब 4 हजार वर्ग फीट जमीन भी है। वह गांव के लोगों के साथ बटाई पर खेत लेकर सब्जी की खेती करता था। इंद्रबहादुर को जुए और शराब की बुरी लत थी। जिस कारण वह जितना कमाता था, सब जुएं और नशे में बर्बाद कर देता था। वहीं सूदखोर कर्ज को चुकाने के लिए उसकी जमीन और मकान लिखवाना चाहते थे। नशे में घर पहुंचने के बाद इंद्रबहादुर की पत्नी और बच्चों से विवाद होने पर उसने नशे में पूरे परिवार की हत्या कर दी।

सोनभद्र: तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आए बाइक सवार, 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल