सोनभद्र: तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आए बाइक सवार, 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत

Published : Feb 06, 2023, 09:43 AM IST
Sonbhadra

सार

यूपी के सोनभद्र में रविवार देर रात बाइक सवार तीन युवकों को तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन समेत मौके से भाग गया।

सोनभद्र: यूपी के सोनभद्र जिले में रविवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया। बता दें कि 3 बाइक सवार युवकों को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा पिपरी थाना क्षेत्र में तुर्रा चौराहे के पास हुआ है। वहीं हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। इस दौरान जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती उससे पहले ट्रेलर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बर्थडे सेलिब्रेट करने गए थे रेणुकूट

वहीं पिपरी थाना अध्यक्ष दिनेश पांडे ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि तीनों युवक पिपरी थाना क्षेत्र के तुर्रा क्षेत्र के वीआईपी कॉलोनी के रहने वाले थे। मृतक युवकों की पहचान 17 वर्षीय आशीष पुत्र बबलू, 18 वर्षीय सौरभ पुत्र गया पाल और 17 वर्षीय मोहित के रूप में हुई है। बताया गया है कि मोहित अपनी नानी के पास रहता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों आशीष का बर्थडे मनाकर वापस लौट रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। तीनों दोस्त एक बाइक से बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए रेणुकूट गए हुए थे।

नशे में थे तीनों दोस्त

वापसी के दौरान अनपरा की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी गाड़ी को रौंद दिया। वहीं परिजनों को हादसे की सूचना मिलते ही मातम पसर गया। पिपरी थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों युवक बाइक पर हुड़दंग करते हुए तेज स्पीड में बाइक चलाते हुए घर लौट रहे थे। उन्होंने कहा कि संभवत: तीनों नशे में भी थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पिपरी थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक सवारों को टक्कर मारने वाले ट्रेलर चालक को तलाश किया जा रहा है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यूपी के बनारस में खुला अनोखा रेस्टोरेंट, अधिकारी ने सोशल मीडिया शेयर किया वीडियो

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बच्चों की जान बेचकर खड़े किए महल! नकली कफ सिरप माफिया की करोड़ों की दुनिया
कौन है ऋषि अगस्त्य? क्यों तमिल भाषा का माना जाता जनक, काशी से क्या है कनेक्शन