यूपी के सहारनपुर स्थित ग्लोकल यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि ग्लोकल यूनिवर्सिटी पूर्व MLC हाजी इकबाल और उनके परिवार की है।
सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बता दें कि बी-फार्मा और डी-फार्मा के छात्रों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कॉलेज की बस में बैठे छात्र हंसते हुए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। वहीं वायरल वीडियो ग्लोकल यूनिवर्सिटी के छात्रों का बताया जा रहा है। यह मामला बीते शनिवार यानि कि 4 फरवरी का है। बता दें कि यह यूनिवर्सिटी पूर्व MLC हाजी इकबाल और उनके परिवार की है।
पुलिस दोनों छात्रों को कर रही तलाश
वहीं वीडियो के वायरल होने पर पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए 2 छात्रों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी पीयूष दीक्षित ने बताया कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे छात्रों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वहीं मामले की जांच में सामने आया कि यह वीडियो ग्लोकल यूनिवर्सिटी के छात्रों का है। जिसके बाद इस मामले में 2 छात्रों का नाम सामने आया है। वहीं अन्य छात्रों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। वहीं पुलिस दोनों आरोपित छात्रों की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है।
ग्लोकल यूनिवर्सिटी 2 छात्रों को किया सस्पेंड
दोनों आरोपित छात्रों को ग्लोकल यूनिवर्सिटी द्वारा निष्कासित कर दिया गया है। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद विधायक उमर अली खान ने कहा कि कुछ लोगों ने ट्वीटर पर गलत तरीके से वीडियो वायरल किया है। विधायक के अनुसार, वीडियो को ध्यान से सुने जाने पर छात्रों ने पाकिस्तान जिंदाबाद नहीं बल्कि मोनिस सर जिंदाबाद कहा है। बता दें कि सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से बेहट विधायक ने मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच किए जाने की मांग की है। बता दें कि हाजी इकबाल के भाई और पूर्व MLA महमूद अली और चार बेटे कई मामलों में जेल में हैं।
मेरठ: शराब पीकर लड़खड़ाए सिपाही के कदम, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो