गाजियाबाद: एलिवेटेड रोड पर शराब पीकर हुड़दंगई, गले में बंदूक डालकर बनाया गया वीडियो

यूपी के गाजियाबाद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग असलहा लेकर एलिवेटेड रोड पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इस बीच एक अन्य वीडियो भी सामने आया जिसमें युवक फायरिंग करता है।

गाजियाबाद: एलिवेटेड रोड पर हुडदंग मचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोगों ने रोड पर फॉर्च्यूनर गाड़ी खड़ी करके शराब पी। इस बीच उनके द्वारा गले में बंदूक डालकर डांस भी किया जा रहा है। वीडियो में 6 लोग कार के पीछे खड़े हुए हैं।

वीडियो में बंदूक की नाल से खोला जा रहा शीशा

Latest Videos

वीडियो में दो लोगों के हाथ में शराब के डिस्पोजल गिलास है। वहां मौजूद कुछ लोगों के हाथ में बंदूक भी है। मौके पर मौजूद शख्स के द्वारा इस घटना का वीडियो बनाया जा रहा है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फॉर्च्यूनर चलाने वाले शख्स के द्वारा वीडियो में बंदूक की नाल से शीशा खोलकर बाहर की ओर दिखाया जाता है। वीडियो में ऐसा दिखाने का प्रयास किया गया है जैसे की वह किसी को धमकाने का प्रयास कर रहा है।

 

पहले भी कई वीडियो हो चुके हैं वायरल

वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस की ओर से मामले का संज्ञान लिया गया है। मामले को लेकर एसीपी स्वतंत्र कुमार ने जानकारी दी कि फॉर्च्यूनर राजा चौधरी की है। आरोपी कविनगर थाना क्षेत्र के चिरंजीव विहार का रहने वाला है। वीडियो वायरल होने के बाद राजा चौधरी और उसके साथियों के खिलाफ इंदिरापुरम में केस दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि गाजियाबाद में इससे पहले भी कई वीडियो सामने आ चुके हैं जिसमें गाड़ियों पर स्टंट किया जाता है। हालांकि समय-समय पर पुलिस के द्वारा कई मामलों में कार्रवाई भी की जाती है बावजूद इसके लोग मानने को तैयार नहीं है। लोग अपनी और दूसरों की जान को जोखिम में डालकर सड़क पर इस तरह के वीडियो बनाते हैं जो की सोशल मीडिया पर वायरल हो। लाइक और शेयर के चक्कर में अपनी ही नहीं दूसरों की जान को भी खतरे में डाला जाता है।

लखीमपुर खीरी: कोर्ट के आदेश पर कब्र से 8 माह बाद निकलवाई गई लाश, पीड़ित मां ने बोला- पुलिस ने नहीं की सुनवाई

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य