
Yamuna Authority land acquisition: जहां एक ओर देश के किसान अपनी ज़मीन के सही मोल और भविष्य की गारंटी की राह तकते रहते हैं, वहीं ग्रेटर नोएडा और अलीगढ़ के 41 गांवों में यमुना प्राधिकरण (YEIDA) ने बड़ी सौगात की तैयारी कर ली है। अब यहां की 13,300 एकड़ जमीन किसानों से सीधी खरीदी जाएगी और भविष्य के मेगा प्रोजेक्ट्स के लिए लैंड बैंक बनाया जाएगा। गांवों की जमीन पर अब सिर्फ फसल नहीं, बल्कि विकास के बीज बोए जाएंगे, जिससे किसानों को मुनाफा और युवाओं को रोजगार मिलेगा।
इस परियोजना से गौतमबुद्धनगर के 36 गांव और अलीगढ़ के 5 गांव सीधे तौर पर प्रभावित होंगे। इन गांवों के किसानों से जमीन सीधी खरीदी जाएगी। YEIDA ने इसके लिए 5,000 करोड़ रुपये का बजट अलग से रखा है, जो कि 28 मार्च को हुई बोर्ड बैठक में पास किया गया था।
इस प्रक्रिया में खास बात ये है कि जिस दिन किसान अपनी ज़मीन का बैनामा करेंगे, उसी दिन उन्हें 7% आबादी भूखंड आरक्षण पत्र भी सौंप दिया जाएगा। सिर्फ इतना ही नहीं, तीन महीने के भीतर आबादी भूखंडों का आवंटन भी पूरा कर दिया जाएगा।
प्राधिकरण की योजना के मुताबिक एक साल के भीतर इन भूखंडों में सड़क, बिजली, पानी, सीवर, स्कूल और अस्पताल जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। यानी किसान केवल अपनी ज़मीन नहीं बेचेंगे, वे नए ज़माने की तरक्की का हिस्सा भी बनेंगे।
यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) का क्षेत्र पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 6 ज़िलों में फैला है – आगरा, हाथरस, मथुरा, अलीगढ़, बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर। तीन चरणों में हो रहा है विकास:
यह भी पढ़ें: संदूक में छिपा था ‘वो’! आगरा में बहू के कमरे से निकला अर्धनग्न प्रेमी, वायरल हो गया वीडियो
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।