ग्रेटर नोएडा में रिहायशी और गैर रिहायशी सोसाइटियों के लिए स्वच्छता रैकिंग प्रतियोगिता, इनाम 1 लाख तक

Published : Dec 27, 2025, 06:28 PM IST
Greater Noida swachhata ranking competition 2026

सार

Greater Noida Cleanliness Competition 2026: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने रिहायशी और गैर रिहायशी सोसाइटियों के लिए स्वच्छता रैकिंग प्रतियोगिता शुरू की है। पहला पुरस्कार 1 लाख का मिलेगा। आवेदन 26 दिसंबर से 9 जनवरी तक ऑनलाइन कर सकते हैं।

Cleanliness Contest Greater Noida 2026: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बल्क वेस्ट जनरेटर यानी रिहायशी सोसाइटियों के लिए स्वच्छता रैकिंग प्रतियोगिता की घोषणा की है। प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहने वाली सोसाइटी को 1 लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा। वहीं, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाली सोसाइटी को क्रमश: 75,000 और 50,000 रुपये मिलेंगे। सांत्वना पुरस्कार के रूप में दो सोसाइटियों को 25,000 रुपये दिए जाएंगे।

गैर रिहायशी संस्थाएं भी ले सकती हैं हिस्सा

प्रतियोगिता में केवल रिहायशी सोसाइटियां ही नहीं, बल्कि गैर रिहायशी संस्थाएं भी आवेदन कर सकती हैं। उनके लिए भी प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कारों की समान राशि निर्धारित की गई है। विजेताओं को फरवरी में प्रस्तावित पुष्प प्रदर्शनी के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा।

ग्रेटर नोएडा में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 लागू

ग्रेटर नोएडा में ठोस अपशिष्ट कूड़ा प्रबंधन नियम 2016 लागू हैं। इसके तहत बल्क वेस्ट जनरेटरों को अपने कूड़े का निस्तारण खुद करना होता है। प्राधिकरण केवल री-सायकल न होने वाले इनर्ट वेस्ट को उठाता है। अधिकांश सोसाइटियां बल्क वेस्ट जनरेटर की श्रेणी में आती हैं।

स्वच्छता मुहिम को बढ़ावा

सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग इस वर्ष भी बल्क वेस्ट जनरेटरों के लिए स्वच्छता रैकिंग प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। इस अभियान को बढ़ावा देने के लिए प्राधिकरण ने रिहायशी और गैर रिहायशी सोसाइटियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि

ऑनलाइन आवेदन 26 दिसंबर से शुरू हो गए हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 जनवरी है। आवेदन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट https://ee-eu.kobotoolbox.org/x/Z9rqNgu9 पर ही किए जा सकते हैं।

प्रतियोगिता में मूल्यांकन और पुरस्कार वितरण

प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी सोसाइटियों के आवेदनों का मूल्यांकन प्राधिकरण के विशेषज्ञों की टीम करेगी। विजेताओं को फरवरी में प्रस्तावित पुष्प प्रदर्शनी के दौरान पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने सभी सोसाइटियों से स्वच्छता रैकिंग प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया है। साथ ही, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमों का पालन करते हुए अपने परिसर को स्वच्छ रखने की अपील की गई है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

बच्चों के लिए पार्क-प्ले स्टेशन और ओपन जिम, लखनऊ में CM योगी सब बना रहे
यूपी कैसे महिलाओं की स्कीम में बना देश में नंबर-1, जानिए सारी वुमन्स योजनाएं