नोएडा : कोहरे की चादर बनी मौत का जाल, ईस्टर्न पेरिफेरल पर 6 से ज्यादा गाड़ियां भिड़ीं

Published : Dec 13, 2025, 11:25 AM IST
greater noida eastern peripheral expressway fog accident

सार

ग्रेटर नोएडा के बादलपुर में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण आधा दर्जन से अधिक वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में करीब दर्जन भर लोग घायल हुए। पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल भेजा और यातायात बहाल कराया।

शनिवार की सुबह जब सड़कों पर कोहरे की मोटी परत छाई हुई थी, तब रफ्तार और धुंध की जंग ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर भारी पड़ गई। राष्ट्रीय राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा के बादलपुर इलाके में चकसेनपुर गांव के पास घने कोहरे ने ऐसा कहर बरपाया कि एक के बाद एक आधा दर्जन से अधिक वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

25 मीटर भी नहीं दिख रहा था, अचानक ब्रेक बना हादसे की वजह

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह के वक्त एक्सप्रेसवे पर इतनी घनी धुंध थी कि 25 मीटर दूर तक भी देख पाना मुश्किल हो गया था। सभी वाहन हेडलाइट जलाकर चल रहे थे। इसी दौरान आगे चल रहे वाहन चालक को रास्ता साफ न दिखने पर अचानक ब्रेक लगाना पड़ा। पीछे से आ रही तेज रफ्तार गाड़ियां एक के बाद एक टकराती चली गईं और देखते ही देखते पूरा इलाका दुर्घटनास्थल में बदल गया।

 यह भी पढ़ें: UP डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में निवेश की रफ्तार तेज, 52 हजार से ज्यादा रोजगार का मार्ग प्रशस्त

गनीमत रही, नहीं गई किसी की जान

इस भीषण टक्कर में भले ही कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे में वाहन सवार सभी लोग घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है।

पुलिस और एक्सप्रेसवे टीम ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की सुरक्षा टीम क्रेन और एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंच गई। रेस्क्यू अभियान के दौरान:

  • क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे हटाया गया
  • जाम को नियंत्रित कर यातायात बहाल किया गया
  • घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया
  • कुछ घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया

कोहरे में यह साल का पहला बड़ा हादसा

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण यह इस साल का पहला बड़ा सड़क हादसा है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मौसम की स्थिति को देखते हुए आगे भी सतर्कता बरतने की जरूरत है।

पुलिस की अपील: दूरी और गति पर रखें नियंत्रण

हादसे के बाद पुलिस ने वाहन चालकों से विशेष अपील की है-

  • कोहरे में सुरक्षित दूरी बनाकर चलें
  • तेज रफ्तार से बचें
  • फॉग लाइट और हेडलाइट का सही उपयोग करें
  • अचानक ब्रेक लगाने से बचें

पुलिस का कहना है कि थोड़ी सी लापरवाही बड़े हादसे में बदल सकती है, इसलिए कोहरे के मौसम में अतिरिक्त सावधानी बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़ें: AYUSH Policy 2026: UP बनेगा भारत का सबसे बड़ा आयुष हब, जानिए क्या बदलेगा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

लखनऊ से प्रयागराज तक...यूपी के कई शहर घने स्मॉग की चपेट में, हवा की क्वालिटी खराब
उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा