अतीक अहमद के रिश्तेदार ने खोले शाइस्ता परवीन के राज, बताया- बम बनाने में उस्ताद है गुड्डू मुस्लिम

अतीक अहमद के रिश्तेदार ने बताया है कि शाइस्ता परवीन अतीक के जेल जाने के बाद से गिरोह संभाल रही है। गुड्डू मुस्लिम बम बनाने में माहिर है। वह चलती बाइक पर बम बना लेता है।

 

Vivek Kumar | Published : Apr 19, 2023 3:35 AM IST / Updated: Apr 19 2023, 10:24 AM IST

प्रयागराज। अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार चल रही है। पति और बेटे की मौत के बाद भी वह सामने नहीं आई। इस बीच अतीक के एक रिश्तेदार ने शाइस्ता के कई राज खोले हैं। इससे पता चला है कि शाइस्ता कोई आम घरेलू महिला नहीं है। अतीक के जेल जाने के बाद उसके गिरोह का संचालन शाइस्ता करती थी। वह गिरोह के लोगों से मिलती और पैसे का हिसाब रखती थी।

अतीक अहमद के रिश्तेदार मोहम्मद जिशान ने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गुड्डू मुस्लिम के बारे में भी अहम जानकारी दी है। उसने कहा- गुड्डू बम बनाने में माहिर है। वह गिरोह के गुर्गों को ट्रेनिंग देता था। वो इतना एक्सपर्ट था कि वह चलती बाइक पर बैठे-बैठे बम बना देता है। वह अतीक अहमद के गुर्गों को इसकी ट्रेनिंग देता था।

Latest Videos

जिशान ने कहा- अतीक ने मेरे घर भेजे थे 25 शूटर
मोहम्मद जिशान ने कहा- एक बार अतीक ने उसपर अपनी संपत्ति शाइस्ता परवीन के नाम पर ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया था। जिशान ने कहा, "अतीक ने अपने बेटे अली को 25 शूटरों के साथ मेरे घर पर भेजा था। उसने कहा था- जमीन शाइस्ता के नाम ट्रांस्फर करो। उसने 5 करोड़ रुपए रंगदारी देने की मांग की थी।"

यह भी पढ़ें- अतीक अहमद-अशरफ हत्याकांड: भारी फोर्स और कैमरे के सामने हुई हत्या पर यूपी पुलिस को मानवाधिकार आयोग की नोटिस, चार हफ्ते में मांगी रिपोर्ट

जिशान ने बताया- फोन पर ही अतीक ने दिया था अंधाधुंध फायरिंग का आदेश

जिशान ने बताया, "अली ने कहा था उसके पिता मुझसे बात करना चाहते हैं। उस वक्त सभी ने अपनी बंदूकें मेरी तरफ तान रखी थी। फोन कॉल पर अतीक था। उसने 5 करोड़ रुपए रंगदारी मांगी और मुझपर जमीन शाइस्ता के नाम ट्रांसफर करने का दबाव डाला। बाद में अतीक ने अंधाधुंध फायरिंग का आदेश दिया। वह किसी तरह से अपनी जान बचाकर भाग पाया था।" जिशान ने बताया कि उसने इस घटना को लेकर केस दर्ज कराया था। इस संबंध में सिर्फ अली जेल गया था।

यह भी पढ़ें- 'इंशाअल्लाह,अभी मरने वाला नहीं...जल्द शुरू कर दूंगा हिसाब', साबरमती जेल से बाहुबली अतीक ने भेजा था धमकी भरा मैसेज

गौरतलब है कि 14 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या हुई थी। इस मामले में माफिया अतीक अहमद उसके परिवार के लोग और गुर्गों पर आरोप लगे। 13 अप्रैल को झांसी में पुलिस मुठभेड़ में अतीक अहमद का बेटा असद मारा गया था। 15 अप्रैल की रात तीन हमलावरों ने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
'बहुत टॉर्चर करती थी महालक्ष्मी', आरोपी मुक्ति रंजन का चौंकाने वाला सुसाइड नोट
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
मुलाकात के बाद मोदी के फैन हो गए शतरंज के धुरंधर, PM से मिली खास TIPS