समाजवादी पार्टी ने बड़ौत और बागपत की सीट को लेकर किया बड़ा ऐलान, RLD के साथ मिलकर करेगी सिर्फ ये काम

यूपी के जिले बागपत में निकाय चुनाव को लेकर रालोद ने अपने प्रत्याशियों को चुनाव सिंबल वितरित कर दिए। वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी ने बड़ौत और बागपत सीट से चुनाव न लड़ने की घोषणा कर डाली। 

Contributor Asianet | Published : Apr 18, 2023 12:35 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाली निकाय चुनाव को लेकर पार्टियां उम्मीदवारों की घोषणा करने में लगी हुई है। इसी बीच समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि बड़ौत और बागपत में अध्यक्ष पद पर चुनाव न लड़ने की घोषणा कर दी है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन दोनों ही सीटों पर राष्ट्रीय लोकदल पार्टी का समर्थन करेगी। सोमवार को बागपत नगर निकाय चुनाव को लेकर रालोद ने प्रत्याशियों को चुनाव सिंबल भी वितरित कर दिया हैं।

ऑफिशियल ट्विटर पेज से किया पार्टी ने ऐलान

समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर पेज से मंगलवार को पोस्ट किया गया है। जिसमें लिखा है कि बड़ौत और बागपत में समाजवादी पार्टी स्थानीय नगर निकाय चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं लड़ेगी और राष्ट्रीय लोक दल का समर्थन करेगी। दूसरी ओर राष्ट्रीय लोकदल की बात करें तो पार्टी ने ज्यादातर सीटों पर प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी बांट चुकी है। इसके अलावा कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान भी किया है।

डीएम समेत एसपी ने तहसीलों का किया निरक्षण

राष्ट्रीय लोकदल पार्टी ने बागपत नगर पालिका से पूर्व चेयरमैन राजुद्दीन एडवोकेट, खेकड़ा नगर पालिका से रंजीता धामा को अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया है। जिसमें सोमवार को रालोद जिलाध्यक्ष रामपाल धामा ने बागपत नगर पालिका से प्रत्याशी राजुद्दीन एडवोकेट व खेकड़ा से निकाय चुनाव के लिए सिंबल भी सौंप दिए गए हैं। दूसरी ओर डीएम राजकमल यादव, एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने तीनों तहसीलों में निरीक्षण किया।

पार्टी जाति व धर्म को साथ लेकर चलने के लिए है तैयार

बता दें कि नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी दलों के द्वारा प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जा रहा है। इस बार समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों का नाम घोषित करने के साथ ही यह भी संदेश दिया है कि वह सभी जाति व धर्म के लोगों को साथ लेकर चलने को बिल्कुल तैयार है। इसी कारणवश तो पार्टी की ओर से अभी तक महापौर के घोषित उम्मीदवारों में चार ब्राह्मण, दो-दो मुस्लिम, कायस्थ व दलित और एक-एक वैश्य, गुर्जर, निषाद, कुर्मी व क्षत्रिय पर दांव लगाया गया है। अभी तक एक भी यादव को प्रत्याशी नहीं बनाया है।

'इंशाअल्लाह,अभी मरने वाला नहीं...जल्द शुरू कर दूंगा हिसाब', साबरमती जेल से बाहुबली अतीक ने भेजा था धमकी भरा मैसेज

Share this article
click me!