'इंशाअल्लाह,अभी मरने वाला नहीं...जल्द शुरू कर दूंगा हिसाब', साबरमती जेल से बाहुबली अतीक ने भेजा था धमकी भरा मैसेज

माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद जनवरी में भेजे गए वॉट्सएप मैसेज आने के बाद सरगर्मी बढ़ गई है। दरअसल माफिया ने साबरमती जेल से बिल्डर मोहम्मद को धमकी भरा मैसेज दिया था।

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद एक और बड़ा खुलासा सामने आया है। दरअसल साबरमती जेल से बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को धमकी दी गई थी, जिसके बाद वह अतीक के डर की वजह से प्रयागराज से लखनऊ शिफ्ट हो गया था। यह मैसेज उमेश पाल हत्याकांड के बाद जांच टीम के दौरान सामने आया था। जब पुलिस ने इस मामले में अतीक के करीबियों पर शिकंजा कसा तो यह बात सामने आई। इसी बीच बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम से भी पूछताछ शुरू कर टीम ने मोहम्मद मुस्लिम के मोबाइल फोन को खंगाला तो एक चैट उनके हाथ लगी। एमपी नाम से मोहम्मद मुस्लिम ने यह नंबर सेव कर रखा था। जनवरी के महीने में अतीक द्वारा भेजे गए व्हाट्सएप मैसेज में लिखा था कि मैं अभी मरने वाला नहीं हूं। इंशाअल्लाह, जल्द ही हिसाब शुरू कर देंगे। इतना ही नहीं इस चैट में अतीक के बेटों के वकील या डॉक्टर न बनने की बात भी कही गई है। वायरल हो रही व्हॉट्सएप चैट से चारों तरफ सनसनी मच गई है।

माफिया अतीक ने मैसेज में किया था इन बातों का जिक्र

Latest Videos

बाहुबली अतीक अहमद ने बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को भेजे गए मैसेज में लिखा था कि आपने अपनी अक्ल और किस्मत से पैसा कमाया है। मगर हमारे जो पैसे हैं, उसको तुरंत दे दो क्योंकि वह इस वक्त हमारे बहुत काम आएगा। शायद, आपकी तरफ से ध्यान हट जाए। कम लफ्जों में ज्यादा समझना, मैं अभी मरने वाला नहीं हूं। इंशाअल्लाह, एक्सरसाइज करता हूं। दौड़ता हूं। बेहतर है, हमसे आकर मिलो। मैं आपको आखरी बार कह रहा हूं। आप मेरे बेटे से ईडी-ईडी कर रहे हो। ईडी ने कभी आपका पैसा सीज नहीं किया। हमारे बेटे न डॉक्टर बनेंगे, न वकील। बेहतर यह है कि हमारे बेटे उमर का जो हिसाब है और असद ने जो पैसा दिया है, उसकी हमें इलेक्शन में जरूरत है। हमारी आपसे कोई दुश्मनी तो नहीं है। हमारे जो पैसे हैं, वह हमें दे दो। इस मैसेज के आखिर में अतीक अहमद, साबरमती जेल भी लिखा गया है।

बिल्डर ने अतीक को दिए थे 80 लाख रुपए

दरअसल अतीक अहमद की ओर से बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को पांच करोड़ रुपए देने की धमकी दी गई है। इसके सामने से यह तो साफ हो गया है कि साबरमती जेल से ही सिंडिकेट चला रहा था। बाहुबली जेल के अंदर होने के बाद भी वह फोन पर अपना गैंग ऑपरेट कर रहा था। वहीं दूसरी ओर उसके खौफ के साम्राज्य को पत्नी शाइस्ता परवीन और बेटे ऑपरेट कर रहे थे। अतीक अवैध वसूली के लिए जेल के अंदर से ही लोगों को धमकी देता था और अब उसकी हत्या के बाद यह राज सामने आया है। इतना ही नहीं लोग खुलकर उसका नाम ले रहे हैं, जिन्हें वह पैसों के लिए धमकी देता था। अतीक अहमद को बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने 80 लाख रुपए दिए थे।

असद ने पिता के शब्दों को किया पूरा

वायरल हो रही चैट में अतीक अहमद ने अपने बेटों के करियर को भी पहले ही तय कर लिया था। इससे साफ हो गया कि वह अपने बनाए अपराध के रास्ते पर ही बेटों को चलाना चाहता था। ऐसा इसलिए क्यों कि उसने चैट में कहा था कि मेरे बेटे वकील या डॉक्टर नहीं बनेंगे। मैसेज में इस तरह की बात से साफ होता है कि अपने बेटों को अपराध की दुनिया में दाखिल करना था। बता दें कि अतीक के दो बेटे उमर और अली मारपीट व अवैध उगाही के आरोप में जेल में बंद हैं। तीसरे बेटे असद ने उमेश पाल की हत्या को अंजाम देकर पिता के कहे शब्दों को पूरा कर दिया। बीते दिनों पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी असद को झांसी के पास एनकाउंटर में मार दिया।

अतीक की पत्नी शाइस्ता का सीएम योगी को लिखा पत्र हुआ वायरल, कई अधिकारियों के नाम लिखकर लगाए गंभीर आरोप, पढ़ें पूरा लेटर

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh