'इंशाअल्लाह,अभी मरने वाला नहीं...जल्द शुरू कर दूंगा हिसाब', साबरमती जेल से बाहुबली अतीक ने भेजा था धमकी भरा मैसेज

Published : Apr 18, 2023, 05:37 PM IST
atiq ahmed and ashraf shot dead

सार

माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद जनवरी में भेजे गए वॉट्सएप मैसेज आने के बाद सरगर्मी बढ़ गई है। दरअसल माफिया ने साबरमती जेल से बिल्डर मोहम्मद को धमकी भरा मैसेज दिया था।

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद एक और बड़ा खुलासा सामने आया है। दरअसल साबरमती जेल से बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को धमकी दी गई थी, जिसके बाद वह अतीक के डर की वजह से प्रयागराज से लखनऊ शिफ्ट हो गया था। यह मैसेज उमेश पाल हत्याकांड के बाद जांच टीम के दौरान सामने आया था। जब पुलिस ने इस मामले में अतीक के करीबियों पर शिकंजा कसा तो यह बात सामने आई। इसी बीच बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम से भी पूछताछ शुरू कर टीम ने मोहम्मद मुस्लिम के मोबाइल फोन को खंगाला तो एक चैट उनके हाथ लगी। एमपी नाम से मोहम्मद मुस्लिम ने यह नंबर सेव कर रखा था। जनवरी के महीने में अतीक द्वारा भेजे गए व्हाट्सएप मैसेज में लिखा था कि मैं अभी मरने वाला नहीं हूं। इंशाअल्लाह, जल्द ही हिसाब शुरू कर देंगे। इतना ही नहीं इस चैट में अतीक के बेटों के वकील या डॉक्टर न बनने की बात भी कही गई है। वायरल हो रही व्हॉट्सएप चैट से चारों तरफ सनसनी मच गई है।

माफिया अतीक ने मैसेज में किया था इन बातों का जिक्र

बाहुबली अतीक अहमद ने बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को भेजे गए मैसेज में लिखा था कि आपने अपनी अक्ल और किस्मत से पैसा कमाया है। मगर हमारे जो पैसे हैं, उसको तुरंत दे दो क्योंकि वह इस वक्त हमारे बहुत काम आएगा। शायद, आपकी तरफ से ध्यान हट जाए। कम लफ्जों में ज्यादा समझना, मैं अभी मरने वाला नहीं हूं। इंशाअल्लाह, एक्सरसाइज करता हूं। दौड़ता हूं। बेहतर है, हमसे आकर मिलो। मैं आपको आखरी बार कह रहा हूं। आप मेरे बेटे से ईडी-ईडी कर रहे हो। ईडी ने कभी आपका पैसा सीज नहीं किया। हमारे बेटे न डॉक्टर बनेंगे, न वकील। बेहतर यह है कि हमारे बेटे उमर का जो हिसाब है और असद ने जो पैसा दिया है, उसकी हमें इलेक्शन में जरूरत है। हमारी आपसे कोई दुश्मनी तो नहीं है। हमारे जो पैसे हैं, वह हमें दे दो। इस मैसेज के आखिर में अतीक अहमद, साबरमती जेल भी लिखा गया है।

बिल्डर ने अतीक को दिए थे 80 लाख रुपए

दरअसल अतीक अहमद की ओर से बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को पांच करोड़ रुपए देने की धमकी दी गई है। इसके सामने से यह तो साफ हो गया है कि साबरमती जेल से ही सिंडिकेट चला रहा था। बाहुबली जेल के अंदर होने के बाद भी वह फोन पर अपना गैंग ऑपरेट कर रहा था। वहीं दूसरी ओर उसके खौफ के साम्राज्य को पत्नी शाइस्ता परवीन और बेटे ऑपरेट कर रहे थे। अतीक अवैध वसूली के लिए जेल के अंदर से ही लोगों को धमकी देता था और अब उसकी हत्या के बाद यह राज सामने आया है। इतना ही नहीं लोग खुलकर उसका नाम ले रहे हैं, जिन्हें वह पैसों के लिए धमकी देता था। अतीक अहमद को बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने 80 लाख रुपए दिए थे।

असद ने पिता के शब्दों को किया पूरा

वायरल हो रही चैट में अतीक अहमद ने अपने बेटों के करियर को भी पहले ही तय कर लिया था। इससे साफ हो गया कि वह अपने बनाए अपराध के रास्ते पर ही बेटों को चलाना चाहता था। ऐसा इसलिए क्यों कि उसने चैट में कहा था कि मेरे बेटे वकील या डॉक्टर नहीं बनेंगे। मैसेज में इस तरह की बात से साफ होता है कि अपने बेटों को अपराध की दुनिया में दाखिल करना था। बता दें कि अतीक के दो बेटे उमर और अली मारपीट व अवैध उगाही के आरोप में जेल में बंद हैं। तीसरे बेटे असद ने उमेश पाल की हत्या को अंजाम देकर पिता के कहे शब्दों को पूरा कर दिया। बीते दिनों पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी असद को झांसी के पास एनकाउंटर में मार दिया।

अतीक की पत्नी शाइस्ता का सीएम योगी को लिखा पत्र हुआ वायरल, कई अधिकारियों के नाम लिखकर लगाए गंभीर आरोप, पढ़ें पूरा लेटर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ