अतीक-अशरफ हत्याकांड: माफिया के परिवार में अब कौन-कौन बचा? कैसे कुछ ही घंटों के अंतराल पर बिखर गया कुनबा

माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद अतीक अहमद का परिवार पूरी तरह से बिखर गया है। परिवार के लोग या तो जेल में हैं या फरार हैं। इस बीच अतीक की पत्नी की तलाश लगातार जारी है।

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद माना जा रहा है कि अपराध और दहशत के साम्राज्य का अंत हो गया है। माफिया ब्रदर्स की हत्या 15 अप्रैल को गोलियों से भूनकर कर दी गई थी। 24 फरवरी को जब से उमेश पाल की हत्या हुई उसके बाद से ही अतीक-अशरफ और अन्य आरोपियों के बुरे दिन शुरू हो गए थे। जिस माफिया के नाम से भी लोग दहशत खाते थे उसके परिवार के 3 सदस्यों को सरेआम 13 से 15 के बीच मारा गया। बेटे असद का एनकाउंटर पुलिस ने किया तो माफिया और उसके भाई को पुलिस के सामने ही हमलावरों ने मौत के घाट उतार दिया। परिवार के जो बाकि सदस्य बचे हुए हैं वह या तो फरार हैं या जेल में हैं।

48 घंटे के भीतर खत्म हुई परिवार के 3 सदस्यों की कहानी

Latest Videos

अतीक के परिवार के तीन सदस्यों की कहानी महज 48 घंटे के भीतर ही खत्म हो गई। अतीक के बेटे असद को एसटीएफ ने 13 अप्रैल को ही झांसी में एनकाउंटर में मार गिराया था। उसके साथ ही गुलाम को भी पुलिस ने ढेर किया था। उन दोनों पर आरोप था कि उन्होंने उमेश पाल पर गोलियां चलाई थीं। घटना को लेकर जो सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था उसमें वह दोनों फायरिंग करते हुए नजर आए थे। बेटे असद के एनकाउंटर के बाद अतीक टूट गया था। इस घटना के दो दिन बाद ही 15 अप्रैल को अतीक और अशरफ की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों को प्रयागराज में काल्विन हास्पिटल के बाहर गोली मारी गई थी। तीन हमलावरों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया था।

जेल में 2 बेटे, पत्नी फरार

अतीक के परिवार के बाकी सदस्यों की बात हो तो उसके दो बड़े बेटे जेल में हैं। वहीं माफिया की पत्नी शाइस्ता पर 4 क्रिमिनल केस दर्ज हैं। वह भी उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपी है। उमेश पाल की हत्या के बाद से शाइस्ता फरार है और उस पर इनाम भी रखा गया है। अतीक के बेटे उमर पर पूर्व में 2 लाख का इनाम सीबीआई ने रखा था, जिसके बाद उसने सरेंडर कर दिया था। वह अभी लखनऊ जेल में बंद है। जबकि दूसरे बेटे मोहम्मद अली पर 6 केस दर्ज हैं और उसने 31 जुलाई 2022 को सरेंडर किया था। वह अभी नैनी सेंट्रल जेल में बंद है। अतीक का चौथा और पांचवा बेटा नाबालिग है और दोनों को बाल संरक्षण गृह में भेजा गया है। माफिया की पत्नी शाइस्ता की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

अतीक और अशरफ की हत्या के बाद पहली बार बोले सीएम योगी, माफियाओं को लेकर कही बड़ी बात

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi