अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद पहली बार दहाड़े सीएम योगी, कहा- अब कोई माफिया किसी को डरा नहीं सकता

माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में शिरकत की और जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अब यूपी की पहचान बदल रही है।

Contributor Asianet | Published : Apr 18, 2023 8:17 AM IST / Updated: Apr 18 2023, 02:24 PM IST

लखनऊ: अतीक और अशरफ की हत्या के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्याथ मंगलवार को एक कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने कहा कि अब यूपी दंगा मुक्त हो गया है। अब कोई माफिया किसी को धमका नहीं सकता है अब लोग जिलों के नाम से नहीं डरते हैं। पेशेवर माफिया अब लोगों को धमका नहीं सकते हैं। पहले कुछ लोगों से जनता डरती थी। यूपी में अब कर्फ्यू और दंगे नहीं होते हैं। ज्ञात हो कि अतीक और अशरफ की हत्या के बाद सीएम और डिप्टी सीएम के तमाम कार्यक्रमों को दो दिनों के लिए रद्द कर दिया गया था। हालांकि उसके बाद सीएम योगी ने मंगलवार को लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह बातें कहीं।

'जो यूपी की पहचान के लिए थे संकट, उन पर खुद बन रहा संकट'

Latest Videos

सीएम योगी ने कहा कि पहले जो लोग यूपी की पहचान के लिए संकट थे आज उनके लिए खुद ही संकट बनता जा रहा है। यूपी में पहले हर दूसरे-तीसरे दिन दंगा होता था। 2007 से 2012 के बीच में कई दंगे हुए। 2017 के बाद से यूपी में दंगों पर रोक लगाने का काम किया गया है। 2017 से लेकर 2023 तक न दो यूपी में दंगा हुआ और न ही कर्फ्यू लगा। इसकी नौबत ही नहीं आने पाई। यह निवेश और उद्यम स्थापित करने के लिए सबसे अनुकूल समय होता है। पहले यूपी दंगों के रूप में कुख्यात था। बहुत से जनपदों के नाम से ही लोग डरा करते थे। लेकिन आज के समय में किसी भी जनपद से लोग डरते नहीं हैं। यूपी आज के समय में बेहतरीन कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी देता है। पहले यूपी की सीमा की पहचान गड्डों की वजह से होती थी लेकिन आज के समय में बेहतर सड़के देने का काम किया गया है। मौजूदा समय में विकास यूपी की पहचान बन रहा है।

कानून व्यवस्था को किया जा रहा बेहतर

गौरतलब है कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या 15 अप्रैल को प्रयागराज में कर दी गई थी। उसके बाद सीएम योगी ने 18 अप्रैल को एक कार्यक्रम में शिरकत की और उन्होंने यह बाते कहीं। ज्ञात हो कि माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद पुलिस और सरकार पर भी कई सवाल खड़े हुए थे। विपक्ष की ओऱ से सरकार पर जमकर निशाना भी साधा गया था। हालांकि जब सीएम मंगलवार को कार्यक्रम में पहुंचे तो उन्होंने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस लगातार कार्य कर रही है। अब किसी को भी यूपी की पहचान बताने में कोई समस्या नहीं होती है।

'कहां है हेलमेट, शर्म नहीं आती यूपी पुलिस' सड़क पर भागते नजर आए पुलिसकर्मी, देखें Viral Video

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
'बहुत टॉर्चर करती थी महालक्ष्मी', आरोपी मुक्ति रंजन का चौंकाने वाला सुसाइड नोट
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
मुलाकात के बाद मोदी के फैन हो गए शतरंज के धुरंधर, PM से मिली खास TIPS