लारेंस विश्नोई की तरह रातों-रात फेमस होना चाहते थे अतीक और अशरफ के हत्यारे, इस तरह से बनाया था पूरा प्लान

Published : Apr 18, 2023, 12:12 PM ISTUpdated : Apr 18, 2023, 12:25 PM IST
atiq ashraf murder

सार

माफिया अतीक अहमद और अशरफ के हत्यारे रातो-रात फेमस होना चाहते थे। उन्हें लारेंस विश्नोई की तरह दुनिया में पहचान बनानी थी। वहीं हत्या में इस्तेमाल असलहों को लेकर भी कहा जा रहा है कि वह सुंदर भाटी गैंग से मिले थे।

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या करने वाला मुख्य आरोपित मोहित उर्फ सनी को लेकर एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। वह लारेंस विश्नोई से काफी ज्यादा प्रभावित था। जिस दौरान वह जेल में बंद था तभी सुंदर भाटी के संपर्क में आया। इसी बीच लारेंस विश्नोई पर भी पंजाब के सिंगर सिद्दू मूसेवाला की हत्या का आरोप लगा और चर्चाओं में आ गया। यह सब देखकर सनी की इच्छा भी उसी की तरह फेमस होने की हो गई।

सनी ने ही बाकी दो आरोपियों को भी किया एकजुट

सनी रातोंरात चर्चाओं में आना चाहता था और इसी के चलते उसने लवलेश से दोस्ती बनाई। लवलेश से दोस्ती होने के बाद उसने उसके पुराने साथी अरुण को भी साथ में ले लिया। तीनों ने मिलकर अतीक और अशरफ को मारने की साजिश रच डाली। हत्याकांड के बाद गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान यह कहानी बताई है। इन सब के बीच हत्या के दौरान बरामद हुई पिस्टल को लेकर भी जांच जारी है। रिपोर्टस के अनुसार सनी ने यह भी बयान दिया था कि सुंदर भाटी गैंग के संपर्क में रहने के दौरान ही उसका परिचय मेरठ निवासी सोढ़ी नामक अपराधी से हुआ था। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती हुई और यहीं से उसे पिस्टल मिली।

वैज्ञानिक साक्ष्य संकलित कर रही पुलिस

रिपोर्टस के अनुसार पश्चिमी यूपी में जब अपराध बढ़ने पर सोढ़ी की तलाश पुलिस ने तेज की तो उसने टर्की निर्मित दो पिस्टल सनी को सुरक्षित रखने के लिए दे दी। इन्हीं पिस्टल का इस्तेमाल सनी ने माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के दौरान किया। घटना के बाद पुलिस आरोपी सनी, अरुण और लवलेश की मौजूदगी में वैज्ञानिक साक्ष्य भी संकलित कर रही है। शाहगंज थाना इलाके में रेलवे स्टेशन के आसपास से कई लॉज और होटल के डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर को भी जब्त कर लिया गया है।

शोहदे की चैटिंग से परेशान नाबालिग छात्रा ने किया सुसाइड, परिजन बोले- काश न की होती ऐसी गलती तो जिंदा होती बेटी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जौनपुर में हाईवे बनेगा तेजी से! किसानों के खाते में पहुंचे 195 करोड़
Republic Day 2026: हजरतगंज–चारबाग जाने से पहले पढ़ लें ये खबर, वरना फंसेंगे जाम में