ज्ञानवापी विवाद: मस्जिद के नीचे क्या दफन है, पता करने 22 दिन से सर्वे कर रही ASI टीम, पढ़िए अब तक की डिटेल्स

ज्ञानवापी में 26 अगस्त को भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) की टीम के सर्वे का 23वां दिन है। अब त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच टीम ज्ञानवापी परिसर में पुरातात्विक महत्व के अवशेष(हिंदू धर्म) ढूंढ़ेगी। ASI पिछले 22 दिन से सर्वे कर रही है। 

वाराणसी. ज्ञानवापी में 26 अगस्त को भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) की टीम के सर्वे का 23वां दिन है। अब त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच टीम ज्ञानवापी परिसर में पुरातात्विक महत्व के अवशेष(हिंदू धर्म) ढूंढ़ेगी। ASI पिछले 22 दिन से सर्वे कर रही है। 22 दिन में 135 घंटे का सर्वे पूरा किया जा चुका है। सर्वे का काम हैदराबाद की टीम ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार (जीपीआर) पर कर रही है। अब कानपुर की GPR टीम सर्वे करेगी। हिंदू पक्ष की याचिका पर कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर की पूरी सर्वे रिपोर्ट 2 सितंबर तक जमा करने को कहा है।

ज्ञानवापी सर्वे: ASI की सर्वे टीम और अब तक का अपडेट

Latest Videos

वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर के सर्वे के दौरान मिले प्रतीक और धार्मिक चिह्नों को वैज्ञानिक तरीके से सुरक्षित और संरक्षित कराने की मांग को लेकर 25 अगस्त को जिला कोर्ट में सुनवाई हुई थी। इस मामले में अब 28 अगस्त को सुनवाई होगी। साथ ही मां श्रृंगार गौरी के मूल विवाद पर भी सुनवाई होगी।

ज्ञानवापी सर्वे कब से चल रहा है?

ज्ञानवापी सर्वे 4 अगस्त से जारी है। ज्ञानवापी सर्वे के लिए 25 अगस्त को ASI की 40 सदस्यीय टीम ज्ञानवापी पहुंची थी। परिसर के मुख्य गेट पर केंद्रीय सुरक्षा बल, पैरामिलिट्री, NSG और एटीएस समेत कमिश्नरेट पुलिस की टीमें तैनात की गई हैं। 22 दिन के सर्वे में हैदराबाद की टेक्निकल टीम ने GPR सर्वे के लिए कई स्थानों का चिह्नित किया है।

हिंदू पक्ष ने एक याचिका लगा रखी है। इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने संपूर्ण परिसर के सर्वे की रिपोर्ट 2 सितंबर तक जमा करने को कहा है। ASI की सर्वे टीम के साथ वादी-प्रतिवादी और दोनों पक्षों के वकील मौजूद हैं।

ज्ञानवापी सर्वे में अब आगे क्या?

26 अगस्त की सुबह 8.30 बजे सर्वे टीम के अधिकारी और कर्मी गेस्ट हाउस से ज्ञानवापी पहुंचे थे। इसके बाद टीम वजूखाने को छोड़कर पूरे परिसर के सर्वे में जुट गई। सर्वे टीम मस्जिद परिसर की पूरी पैमाइश के बाद अब केवल जीपीआर पर काम कर रही है।

सर्वे सुबह करीब 8:38 बजे से शुरू होकर दोपहर 12.30 बजे तक चलेगा। लंच और नमाज के लिए इसे रोका जाएगा। फिर 2.30 बजे से दोबारा शुरू होकर शाम पांच बजे पूरा होगा।

कैस हो रहा ज्ञानवापी परिसर का सर्वे?

सर्वे के लिए ज्ञानवापी परिसर को 4 सेक्टर में बांटा गया है। चारों तरफ कैमरे लगाए हैं। साथ ही वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। सर्वे टीम का सबसे ज्यादा फोकस ज्ञानवापी की पश्चिमी दीवार की बारीक स्कैनिंग पर है।

बता दें कि 3 अगस्त सर्वे के खिलाफ मुस्लिम पक्ष सुप्रीम कोर्ट गया था। 4 अगस्त को मुस्लिम पक्ष की अपील खारिज हो गई तब से सर्वे जारी है।

यह भी पढ़ें

Raksha Bandhan Gifts: SP गोपाल कृष्ण चौधरी बस्ती जेल में बंद 'अपनी बहनों' से राखी बंधवाने पहुंचे

भोजपुरी सिंगर आकांक्षा दुबे सुसाइड: मां ने CM योगी को ऐसा क्या लिख भेजा कि लोग चर्चा करने लगे?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM