सार
उत्तर प्रदेश के बस्ती की जिला जेल में एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी को 'अपनी कैदी बहनों' से राखी बंधवाते देखकर वहां मौजूद बाकी कैदी, अफसर और कर्मचारी भावुक हो उठे। इस मौके पर कलेक्टर प्रियंका निरंजन भी मौजूद थीं।
बस्ती. ये तस्वीर उत्तर प्रदेश के बस्ती की जिला जेल की है, यहां एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी को जेल में बंद 'अपनी बहनों' से राखी बंधवाते देखकर वहां मौजूद बाकी कैदी, अफसर और कर्मचारी भावुक हो उठे। इस मौके पर कलेक्टर प्रियंका निरंजन भी मौजूद थीं।
दरअसल, जिला जेल में महिला कैदियों को राखी बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। एसपी और कलेक्टर इन्हीं महिला कैदियों से मिलने और राखी बंधवाने पहुंचे थे। इस मौके पर एसपी और कलेक्टर ने राखी बनान की ट्रेनिंग ले रहीं महिला कैदियों से उनका हालचाल पूछा और उनकी हौसला अफजाई की।
रक्षाबंधन 2023 स्पेशल गिफ्ट, आईपीएस और आईएएस अफसरों की राखी, यूपी बस्ती राखी स्पेशल
महिला कैदियों को उम्मीद नहीं थी कि एसपी उनसे राखी बंधवाएं, लेकिन जब ऐसा हुआ, तो मंजर भावुक हो उठा। इस मौके पर एसपी ने महिला कैदियों द्वारा बनाई राखियां भी खरीदीं। महिला कैदियों ने तिरंगी ओर ईकोफ्रेंडली राखियां बनाई हैं। महिला कैदी सुनीता, रजनी आदि ने एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी और कलेक्टर प्रियंका निरंजन की आरती उतारकर स्वागत किया। कलेक्टर ने भी महिला कैदियों से राखी बंधवाई। दोनों अफसरों ने कैदी बहनों को रक्षा बंधन के गिफ्ट भी दिए।
कलेक्टर ने महिला बंदियों को ट्रेनिंग दे रहे बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात कला एवं शिल्प शिक्षक आलोक शुक्ल की पारंपरिक एवं पर्यावरण के अनुकूल विभिन्न हस्तशिल्प विधाओं के नवीन प्रयोग के लिए सराहना किया। जेल में ईकोफ्रेंडली राखी और अन्य शिल्प ही बनाए जा रहे हैं।
यूपी की जेलों में महिला कैदियों के लिए रक्षाबंधन स्पेशल
उत्तर प्रदेश सहित देश की सभी जेलों में महिला कैदियों का रक्षाबंधन स्पेशल बनाने की कोशिश हो रही है। यहां कलेक्टर प्रियंका निरंजन ने बताया कि बंदी महिलाओं द्वारा क्रोशए से तैयार राखियां 25 अगस्त से कलेक्ट्रेट परिसर में स्टॉल लगवाकर बेचना शुरू हो गई हैं।
इस मौके पर जेल सुपरिटेंडेंट विवेकशील त्रिपाठी, प्रभारी कारापाल जयशंकर यादव, उपकारापाल बाबूराम यादव, महिला बैरक सुरक्षा प्रभारी वंदना त्रिपाठी, रोशनआरा, नैना सविता, पूजा यादव, सुमनलता, शिक्षक शीला मौर्या विशेष रूप से मौजूद थीं।
यह भी पढ़ें
Raksha bandhan Gift: कम बजट में आ जाएगी GOLD की ये 4 ज्वेलरी, रक्षाबंधन पर बहन को करें गिफ्ट
Raksha Bandhan Gift: छोटे से लेकर बड़े भाई को राखी पर दें ये 10 गिफ्ट