ज्ञानवापी मामला: हिन्दू संगठन ने सुप्रीम कोर्ट को लिखा पत्र, उठाई ये मांग

Published : Jan 31, 2024, 09:44 AM ISTUpdated : Jan 31, 2024, 02:04 PM IST
gyanwapi mosque

सार

हिन्दू संगठन ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि ज्ञानवापी मस्जिद में नमाज पढ़ने पर रोक लगाई जाए और वहां पूजा शुरू कराई जाए। इस संबंध में संगठन ने सुप्रीम कोर्ट को पत्र भी लिखा है। 

उत्तर प्रदेश। ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर नया मामला सामने आया है। प्रदेश के एक हिन्दू संगठन की मांग है कि ज्ञानवापी मस्जिद में नमाज पढ़ने पर रोक लगाई जाए। हिन्दू संगठन ने लिखा है कि वहां मंदिर था इसलिए वहां नमाज पर रोक लगाने के साथ पूजा शुरू कराई जानी चाहिए।

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में ASI सर्वे में मिले कई सारे साक्ष्यों के बाद हिन्दू संगठनों ने आवाज उठानी शुरू कर दी है। वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद में मिले साक्ष्यों के आधार पर सुप्रीम कोर्ट से हिन्दू संगठन वहां पूजा शुरू कराने की मांग कर रहे हैं।

हिन्दू सिंह वाहिनी सेना ने लिखा सुप्रीम कोर्ट को पत्र
हिन्दू सिंह वाहिनी सेना ने ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर सुप्रीम कोर्ट को पत्र लिखा है। पत्र में डिमांड की गई है कि मस्जिद में नमाज पढ़े जाने पर रोक लगाई जाए। इसके साथ ही वहां पर पूजा शुरू कराई जाए। क्योंकि वहां पर मस्जिद से पहले मंदिर था। एएसआई सर्वे में इसके साक्ष्य भी मिले हैं।

चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ को पत्र
हिन्दू सिंह वाहिनी सेना के महासचिव की ओर से चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखा है। उसमें एएसआई की रिपोर्ट में मिले साक्ष्य का हवाला देते हुए मांग की गई है कि ज्ञानवापी वास्तविक रूप में मस्जिद नहीं मंदिर है और इस लिहाज से  वहां पर नमाज अदा करने पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए। वहां पर मंदिर होने के प्रमाण और बहुत से साक्ष्य मिले है। ऐसे में वहां पर पूजा शुरू कराने की अनुमति दी जानी चाहिए।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर