Lok Sabha Election 2024: सीट बंटवारे पर बोले अजय राय, कांग्रेस-सपा के बीच कई बैठकें होना बाकी, 11 सीटें तो पहले राउंड में मिलीं

Published : Jan 30, 2024, 02:22 PM IST
ajay rai

सार

लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ सभी दल तैयारी में जुट गए हैं। इंडिया गठबंधन भी लगातार सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा कर रहा है। सपा 11 सीटें कांग्रेस को दे रही है लेकिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का कहना है कि अभी और बैठकें होनी बाकी हैं। 

लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही है। सभी दल अपने गुणागणित में लगे हैं। वहीं मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट हुए इंडिया गठबंधन में भी सीटों के बंटवारे को लेकर बात नहीं बन पा रही है। सपा और कांग्रेस के बीच सीटों की डील तय नहीं हो पाई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि सपा से अभी सिर्फ पहले राउंड की डील हुई है और कई राउंड में चर्चा होनी बाकी है।

सपा की ओर से 11 सीट का ऑफर
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सपा की ओर से अभी डील फाइनल नहीं हुई है। अभी तो सीटों के बंटवारे को लेकर कई और बैठक होना बाकी है। ये सच है कि सपा ने कांग्रेस को 11 सीटें ऑफर की हैं लेकिन ये पहले राउंड के बातचीत में है। ये फाइनल सीटों की संख्या नहीं है। अभी और बैठकें होनी हैं तब जाकर सीटों का बंटवारा तय होगा।

पढ़ें अमेठी से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय बोले लोगों की है यह मांग

बसपा से भी गठबंधन की बात
अजय राय ने कहा कि सपा के अलावा मायावती की बहुजन समाजवादी पार्टी के साथ भी हमारा गठबंधन होने की संभावना दिख रही है। ऐसे में सीटों के बंटवारे को लेकर अभी कुछ कह नहीं सकते हैं। वहीं दूसरी ओर मायावती ने पार्टी के किसी भी दल से गठबंधन से इनकार करते हुए लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने का ऐलान किया है। हांलाकि चुनाव के समय क्या होगा कुछ कह नहीं सकते।

पीएम मोदी की वाराणसी की सीट पर सपा-कांग्रेस गठबंधन
पीएम मोदी की लोकसभा सीट वाराणसी को लेकर सपा कांग्रेस गठबंधन की बैठक में इस बात को लेकर चर्चा की गई। माना जा रहा है कि वाराणसी सीट पर इस बार सपा कांग्रेस का गठबंधन ही बाजी मारेगा। इसलिए यह महत्वपूर्ण सीट किसके खाते में जाएगी ये भी तय होना है।

कांग्रेस के पास और सीटें पाने का एक और ऑफर
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस को यूपी से और सीटें पाने के लिए एक ऑफर दिया है। अखिलेश ने कहा है कि कांग्रेस यूपी से अपने जिताऊ कैंडिडेट्स के बारे में बताए तो सीटें बढ़ाई जा सकती है। कांग्रेस यूपी से 23 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ