
लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही है। सभी दल अपने गुणागणित में लगे हैं। वहीं मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट हुए इंडिया गठबंधन में भी सीटों के बंटवारे को लेकर बात नहीं बन पा रही है। सपा और कांग्रेस के बीच सीटों की डील तय नहीं हो पाई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि सपा से अभी सिर्फ पहले राउंड की डील हुई है और कई राउंड में चर्चा होनी बाकी है।
सपा की ओर से 11 सीट का ऑफर
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सपा की ओर से अभी डील फाइनल नहीं हुई है। अभी तो सीटों के बंटवारे को लेकर कई और बैठक होना बाकी है। ये सच है कि सपा ने कांग्रेस को 11 सीटें ऑफर की हैं लेकिन ये पहले राउंड के बातचीत में है। ये फाइनल सीटों की संख्या नहीं है। अभी और बैठकें होनी हैं तब जाकर सीटों का बंटवारा तय होगा।
पढ़ें अमेठी से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय बोले लोगों की है यह मांग
बसपा से भी गठबंधन की बात
अजय राय ने कहा कि सपा के अलावा मायावती की बहुजन समाजवादी पार्टी के साथ भी हमारा गठबंधन होने की संभावना दिख रही है। ऐसे में सीटों के बंटवारे को लेकर अभी कुछ कह नहीं सकते हैं। वहीं दूसरी ओर मायावती ने पार्टी के किसी भी दल से गठबंधन से इनकार करते हुए लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने का ऐलान किया है। हांलाकि चुनाव के समय क्या होगा कुछ कह नहीं सकते।
पीएम मोदी की वाराणसी की सीट पर सपा-कांग्रेस गठबंधन
पीएम मोदी की लोकसभा सीट वाराणसी को लेकर सपा कांग्रेस गठबंधन की बैठक में इस बात को लेकर चर्चा की गई। माना जा रहा है कि वाराणसी सीट पर इस बार सपा कांग्रेस का गठबंधन ही बाजी मारेगा। इसलिए यह महत्वपूर्ण सीट किसके खाते में जाएगी ये भी तय होना है।
कांग्रेस के पास और सीटें पाने का एक और ऑफर
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस को यूपी से और सीटें पाने के लिए एक ऑफर दिया है। अखिलेश ने कहा है कि कांग्रेस यूपी से अपने जिताऊ कैंडिडेट्स के बारे में बताए तो सीटें बढ़ाई जा सकती है। कांग्रेस यूपी से 23 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।