
आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पति पत्नी के बीच तलाक का ऐसा मामला सामने आया है। जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। बहू को मेकअप करने का बहुत शौक था। उसके मेकअप के सामान को कोई हाथ लगाए, ये भी उसे मंजूर नहीं था। ऐसे में जब उसकी सास ने मेकअप का सामान इस्तेमाल कर लिया तो बहू ने पति से तलाक की अर्जी लगा दी। ये केस सुनकर हर कोई हैरान है।
जानिये कहां पहुंचा ये मामला
आगरा के परिवार परामर्श केंद्र पर ये मामला आया है। जिसमें परिवार टूटने का कारण महज यह है कि बहू के मेकअप का सामान सास ने उपयोग करती थी। इस कारण आए दिन विवाद होता था। इस मामले का सुनकर परिवार परामर्श केंद्र की टीम भी हैरान रह गई कि इतनी छोटी छोटी बात पर भी लोग तलाक लेने के लिए अड़े हैं। ऐसे में दोनों पक्षों को काफी समझाईश भी दी गई है।
सगे भाईयों से हुई दो बहनों की शादी
आगरा के मलपुरा क्षेत्र निवासी दो बहनों की शादी फतेहाबाद निवासी दो सगे भाईयों से हुई। दोनों भाई कारीगरी का काम करते है। एक घरों में टाईल्स लगाने का काम करता है तो दूसरा जूते का कारीगर है। जिसमें से पहले एक बहन ने पति पर शराब पीने का आदि होने का आरोप लगाया था। वहीं अब दूसरी बहन ने सास पर मेकअप का सामान यूज करने का आरोप लगाया है।
शादी को नहीं हुआ एक साल
आपको बतादें कि इन दोनों बहनों की शादी हुए एक साल का समय भी नहीं बीता है कि दोनों बहनों की किसी न किसी बात तो लेकर घर में विवाद होता है। इस मामले में बड़ी बहन का कहना है कि सास उसके मेकअप का सामान रोज इस्तेमाल कर लेती है। इस कारण जब उसे कहीं जाना होता है तो उसके पास मेकअप का सामान ही नहीं बचता है। जबकि उसने सास को कई बार मेकअप लगाने से मना किया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।