Hapur Accident: पिकनिक से लौट रहे थे-हाईवे पर मौत ने घेरा, 4 बच्चों संग 5 जिंदगियां खत्म

Published : Jul 03, 2025, 10:29 AM ISTUpdated : Jul 03, 2025, 10:32 AM IST
Hapur accident news

सार

Hapur accident: हापुड़ में गलत दिशा से आए कैंटर ने एक ही परिवार की खुशियां रौंद दीं। 4 मासूम बच्चे और पिता बाइक पर लौट रहे थे… सामने से आई मौत और सब कुछ खत्म! जानिए दिल दहला देने वाली पूरी कहानी।

Hapur road accident news: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बुधवार रात एक ऐसा सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। हाईवे पर गलत दिशा से आ रहे एक कैंटर ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मारी, जिसमें सवार चार मासूम बच्चों और एक पिता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में कोहराम मच गया है।

 

 

एक पिता, दो बेटियां, दो भतीजे…और एक बाइक पर सफर 

मृतकों की पहचान मोहल्ला रफीकनगर निवासी दानिश (36 वर्ष), उनकी बेटियां मायरा (6) और समायरा (5), भाई सरताज का बेटा समर (8) और दोस्त वकील का बेटा माहिम (8) के रूप में हुई है। दानिश पेशे से राजमिस्त्री थे और बच्चों को लेकर गुलावठी क्षेत्र के मिठ्ठेपुर गांव स्थित एक बाग में स्विमिंग पूल में नहलाने ले गए थे।

रात करीब 10:30 बजे, सबकुछ पलभर में खत्म 

बुधवार की रात करीब 10:30 बजे सभी बच्चे पूल से नहाकर लौट रहे थे। दानिश अपनी बाइक पर सभी चार बच्चों को बैठाकर वापस गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे हाफिजपुर थाना क्षेत्र के पड़ाव मोड़ पर पहुंचे, सामने से गलत दिशा में आ रहा एक कैंटर अचानक रोड पर मुड़ गया और बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

 

 

टक्कर इतनी भीषण कि सबकुछ कुचल गया 

टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक कैंटर के नीचे आ गई और सवार पांचों लोग मौके पर ही कुचल गए। आसपास मौजूद लोगों ने जब हादसे की आवाज़ सुनी तो तुरंत भागकर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पांचों शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत थे।

पुलिस मौके पर, आरोपी फरार 

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मौके से कैंटर को जब्त कर लिया है, लेकिन कैंटर का चालक हादसे के बाद फरार हो गया। CO अनीता सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

दानिश के नशे में होने की भी आशंका

SHO आशीष पुंडीर ने कहा कि शुरुआती जांच में दानिश के नशे में होने की आशंका जताई गई है, जिससे संभव है कि वह बाइक ठीक से नियंत्रित नहीं कर सका। हालांकि इस पर अंतिम निर्णय पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मेडिकल जांच के बाद ही लिया जाएगा।

 

 

मातम में बदला पूरा मोहल्ला 

जिस मोहल्ले से बच्चे और दानिश निकले थे, वहां अब मातम पसरा है। हर आंख नम है और हर दिल इस हादसे की भयावहता से कांप रहा है। एक ही परिवार के चार मासूम बच्चों और एक पिता की एकसाथ चिता सजने की तैयारी है।

यह हादसा नहीं, सिस्टम की लापरवाही का नतीजा 

लोगों का कहना है कि गलत दिशा से आने वाले भारी वाहनों पर नियंत्रण न होना, ड्राइवरों की मनमानी और लापरवाही का नतीजा है कि इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं। ट्रैफिक नियमों के पालन और सख्त निगरानी के बिना, मासूमों की जान ऐसे ही जाती रहेगी।

प्रशासन की लोगों से की ये खास अपील 

प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें और वाहन संचालन के समय विशेष सावधानी बरतें। साथ ही पुलिस ने ड्राइवर को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ