Hardoi: इंस्टाग्राम रील से खुला 7 साल से लापता पति का सीक्रेट-दूसरी पत्नी के फेर में पहुंचा जेल!

Published : Sep 02, 2025, 08:31 AM IST
hardoi missing husband instagram reel second marriage news

सार

Hardoi Crime News: हरदोई में 7 साल से लापता पति की करतूत सोशल मीडिया ने उजागर कर दी! पत्नी ने इंस्टाग्राम पर पति को दूसरी महिला संग रील बनाते देखा, पुलिस तक पहुंची और सच सामने आया-पंजाब में छिपकर दूसरी शादी कर चुका था आरोपी!

Hardoi Missing Husband News: यूपी के हरदोई जिले से सामने आई एक चौंकाने वाली खबर ने सोशल मीडिया और पुलिस विभाग को हिला दिया है। सात साल से लापता एक पति की कहानी का पर्दाफाश इंस्टाग्राम रील के जरिए हुआ। पहली पत्नी ने इंस्टाग्राम स्क्रॉल करते समय पति को एक दूसरी महिला के साथ रील बनाते देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस जांच में पता चला कि युवक ने पंजाब में दूसरी शादी कर रखी थी और नई पत्नी के साथ शांतिपूर्ण जिंदगी बिता रहा था। इस खुलासे के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

क्या सोशल मीडिया बन सकता है फरार अपराधियों को पकड़ने का हथियार?

इस केस ने यह साबित कर दिया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म न सिर्फ मनोरंजन का साधन है बल्कि अपराधों को उजागर करने का एक शक्तिशाली माध्यम भी बन गया है। हरदोई के संडीला थाना क्षेत्र का यह मामला इसी का उदाहरण है, जहां इंस्टाग्राम रील ने सात साल पुरानी साजिश को बेनकाब कर दिया।

शादी के एक साल बाद ही क्यों गायब हुआ था पति?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरदोई के आटामऊ गांव निवासी जितेंद्र उर्फ बबलू की शादी 2017 में मुरादनगर निवासी शीलू से हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज की मांग बढ़ने लगी। सोने की चेन और अंगूठी की मांग पूरी न होने पर शीलू को ससुराल से निकाल दिया गया। 2018 में अचानक जितेंद्र गायब हो गया। इसके बाद उसके पिता ने गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कराई और ससुरालवालों पर बेटे को मारने का आरोप लगाया।

दूसरी शादी का राज और दहेज उत्पीड़न का सच

पुलिस जांच में सामने आया कि जितेंद्र ने सुनियोजित तरीके से 2018 में घर छोड़ दिया था। उसने पंजाब जाकर दूसरी शादी की और वहीं रहने लगा। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के बाद खुलासा किया कि उसने शादी के बाद शीलू को दहेज की मांग पूरी न होने पर घर से निकाल दिया था। शीलू के परिवार ने दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन मामला जांच में लंबित था।

इंस्टाग्राम रील से खुली 7 साल पुरानी साजिश

समय बीतता गया, पुलिस और परिवार दोनों ही जितेंद्र का कोई सुराग नहीं पा सके। इसी बीच शीलू अपने मायके में रह रही थी और उम्मीद कर रही थी कि पति लौट आएगा। लेकिन सात साल बाद सोशल मीडिया स्क्रॉल करते समय उसे पति की एक रील नजर आई, जिसमें वह दूसरी महिला के साथ खुशहाल जीवन बिता रहा था। शीलू ने तुरंत इस बारे में पुलिस को सूचना दी।

हरदोई पुलिस की सटीक कार्रवाई

हरदोई जिले की संडीला कोतवाली पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। जितेंद्र पर पत्नी को छोड़ने, धोखाधड़ी से दूसरी शादी करने और दहेज उत्पीड़न के आरोप में केस दर्ज हुआ है। सोशल मीडिया का यह केस इस बात का उदाहरण है कि अपराधी चाहे कितना भी शातिर क्यों न हो, उसकी कोई न कोई गलती उसे बेनकाब कर देती है। इस मामले में इंस्टाग्राम रील पुलिस की सबसे बड़ी सुराग बन गई।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP होमगार्ड स्थापना दिवस: CM योगी ने जवानों की सराहना की, भत्तों में बढ़ोतरी और स्वास्थ्य योजना का आश्वासन
मेरठ की पहली महिला DM… अब GST विभाग की ‘बॉस’! कौन हैं कामिनी रतन चौहान?