Hariyali Teej 2025: बांके बिहारी के दर्शन से पहले ये खबर ज़रूर पढ़ें, वरना फंस सकते हैं रास्ते में

Published : Jul 23, 2025, 10:59 AM IST
banke bihari corridor vrindavan darshan route supreme court update

सार

Hariyali Teej Vrindavan Traffic Plan: 25 से 27 जुलाई तक वृंदावन में भारी भीड़ को देखते हुए वाहनों की एंट्री पूरी तरह बंद रहेगी। ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन के लिए उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है।

Hariyali Teej Vrindavan : हरियाली तीज के पावन अवसर पर वृंदावन एक बार फिर श्रद्धा, आस्था और भक्तिभाव से सराबोर होने वाला है। ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु वृंदावन पहुंचेंगे। भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने 25 जुलाई की शाम से 27 जुलाई तक वृंदावन में वाहनों की एंट्री पूरी तरह बंद करने का निर्णय लिया है। सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है।

बांके बिहारी के दरबार में उमड़ेगी भीड़, शहर के भीतर गाड़ियों की आवाजाही रहेगी पूरी तरह बंद

प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, छटीकरा, मथुरा, सौ सैया और यमुना एक्सप्रेसवे से वृंदावन की ओर आने वाले भारी वाहनों, बसों, टैम्पो, ई-रिक्शा और चार पहिया वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। इसके अलावा परिक्रमा मार्ग पर भी सभी वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी।

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार का मास्टरस्ट्रोक! रजिस्ट्री, शिक्षा और किसानों को लेकर ऐतिहासिक फैसले

ये रूट रहेंगे बंद: जानिए किस रास्ते से नहीं आ पाएंगे वृंदावन

  1. छटीकरा से वृंदावन कस्बा तक भारी/कॉमर्शियल वाहन पूरी तरह बंद
  2. मल्टीलेवल पार्किंग के बाद छटीकरा-वृंदावन मार्ग पर कोई वाहन नहीं जाएगा
  3. वैष्णोदेवी पार्किंग से बसें, बड़ी गाड़ियां पूरी तरह बंद
  4. रुक्मिणी बिहार गोलचक्कर से वृंदावन की ओर कोई भारी वाहन नहीं
  5. मथुरा-वृंदावन मार्ग पर सौ सैया से आगे सभी चार पहिया वाहन बंद
  6. वृंदावन कट, पानीगांव, जैत गांव कट, मसानी चौराहा समेत कई अन्य रास्तों से गाड़ियों की एंट्री बंद
  7. परिक्रमा मार्ग पर ई-रिक्शा और टेम्पो प्रतिबंधित
  8. ITI पार्किंग से भी जरूरत पड़ने पर टैम्पो/ई-रिक्शा रोके जा सकते हैं

श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था: शहर के बाहर होंगे पार्किंग पॉइंट

प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शहर के बाहर कुल 30 से अधिक पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की है, जहां वे अपनी गाड़ियां खड़ी कर मंदिरों तक पैदल जा सकेंगे।

मुख्य पार्किंग स्थल इस प्रकार हैं:

  1. मथुरा से वृंदावन आने वालों के लिए: पागल बाबा पार्किंग, आईटीआई पार्किंग, सौ-सैया पार्किंग
  2. यमुना एक्सप्रेसवे से आने वालों के लिए: टीएफसी पार्किंग, मंडी पार्किंग, पवनहंस हैलीपैड पार्किंग, पानीघाट तिराहा पार्किंग आदि
  3. रामताल रोड पर: सुनरख मोड़, हरे कृष्णा ऑर्चिड, कुंज बिहारी पार्किंग, गणेश सिटी, ओमेक्स कट के पास
  4. छटीकरा रोड से वृंदावन के लिए: वैष्णोदेवी पार्किंग (बसों के लिए), प्रियाकांतजू मंदिर, मल्टीलेवल पार्किंग, अन्नपूर्णा पार्किंग आदि
  5. प्रेम मंदिर रोड (100 फुटा मार्ग): गौरी गोपाल पार्किंग, प्रेम मंदिर के सामने सिंह पार्किंग, डीके पार्किंग आदि

तीज पर खुला रहेगा सिर्फ इमरजेंसी रास्ता

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इन तीन दिनों में सिर्फ फायर सर्विस, एम्बुलेंस और इमरजेंसी वाहनों को ही शहर में प्रवेश की अनुमति होगी। आम वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे।

प्रशासन का अनुरोध: श्रद्धालु रखें धैर्य, करें सहयोग

प्रशासन ने भक्तों से अपील की है कि वे निर्धारित पार्किंग स्थलों का उपयोग करें, ट्रैफिक निर्देशों का पालन करें और किसी भी असुविधा से बचने के लिए समय से पहले योजना बनाएं। भीड़भाड़ से बचने के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और हर कोने पर पुलिस और वालंटियर तैनात किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: 23 जुलाई को नोएडा में स्कूल और दफ्तर रहेंगे बंद, कांवड़ियों के स्वागत को प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर