
Hariyali Teej Vrindavan : हरियाली तीज के पावन अवसर पर वृंदावन एक बार फिर श्रद्धा, आस्था और भक्तिभाव से सराबोर होने वाला है। ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु वृंदावन पहुंचेंगे। भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने 25 जुलाई की शाम से 27 जुलाई तक वृंदावन में वाहनों की एंट्री पूरी तरह बंद करने का निर्णय लिया है। सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है।
प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, छटीकरा, मथुरा, सौ सैया और यमुना एक्सप्रेसवे से वृंदावन की ओर आने वाले भारी वाहनों, बसों, टैम्पो, ई-रिक्शा और चार पहिया वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। इसके अलावा परिक्रमा मार्ग पर भी सभी वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी।
यह भी पढ़ें: यूपी सरकार का मास्टरस्ट्रोक! रजिस्ट्री, शिक्षा और किसानों को लेकर ऐतिहासिक फैसले
प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शहर के बाहर कुल 30 से अधिक पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की है, जहां वे अपनी गाड़ियां खड़ी कर मंदिरों तक पैदल जा सकेंगे।
मुख्य पार्किंग स्थल इस प्रकार हैं:
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इन तीन दिनों में सिर्फ फायर सर्विस, एम्बुलेंस और इमरजेंसी वाहनों को ही शहर में प्रवेश की अनुमति होगी। आम वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे।
प्रशासन ने भक्तों से अपील की है कि वे निर्धारित पार्किंग स्थलों का उपयोग करें, ट्रैफिक निर्देशों का पालन करें और किसी भी असुविधा से बचने के लिए समय से पहले योजना बनाएं। भीड़भाड़ से बचने के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और हर कोने पर पुलिस और वालंटियर तैनात किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: 23 जुलाई को नोएडा में स्कूल और दफ्तर रहेंगे बंद, कांवड़ियों के स्वागत को प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।