
Kanwar Yatra Noida 2025: सावन शिवरात्रि (23 जुलाई 2025) पर इस बार नोएडा की सड़कें आस्था के रंग में रंगी दिखेंगी। कांवड़ियों की संभावित भीड़ को देखते हुए ज़िलाधिकारी मनीष वर्मा ने आदेश जारी किया है कि बुधवार 23 जुलाई को जिले के सभी सरकारी कार्यालय और स्कूल बंद रहेंगे। 24 जुलाई को कामकाज सामान्य रूप से फिर शुरू होगा।
हर साल सावन में गंगाजल लेकर लौटने वाले लाखों शिवभक्त दिल्ली‑एनसीआर में दाख़िल होते हैं। नोएडा‑ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, कालिंदी कुंज और चिल्ला बॉर्डर ऐसे प्रमुख मार्ग हैं, जहां भीड़ सबसे ज़्यादा रहती है। प्रशासन का तर्क है कि छुट्टी से न सिर्फ राहगीरों की परेशानी घटेगी, बल्कि श्रद्धालुओं के जत्थों को भी सुगम मार्ग मिलेगा।
यह भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा फैसला: महिलाओं के नाम रजिस्ट्री पर स्टांप ड्यूटी में भारी छूट
ट्रैफिक पुलिस ने चेताया है कि शिवरात्रि की सुबह से देर रात तक नोएडा‑ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और दिल्ली सीमा से सटे रास्तों पर धीमी रफ्तार या जाम की आशंका है। गैर‑जरूरी यात्रा से बचने और वैकल्पिक रूट अपनाने की सलाह जारी की गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे पश्चिमी यूपी में कांवड़ यात्रा पर व्यक्तिगत निगरानी रखी है। मेरठ रेंज—जिसमें मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और हापुड़ जिलों के अलावा नोएडा‑ग्रेटर नोएडा भी आते हैं—में 15 हज़ार से ज़्यादा पुलिसकर्मी तैनात हैं। रेंज स्तर पर 57 ज़ोन और 155 सेक्टर बनाकर प्रभारी अफसर नियुक्त किए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति का तुरंत समाधान हो।
यह भी पढ़ें: यूपी सरकार का मास्टरस्ट्रोक! रजिस्ट्री, शिक्षा और किसानों को लेकर ऐतिहासिक फैसले
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।