
अलीगढ़: हाथरस बिटिया प्रकरण में विशेष न्यायालय एससी-एसटी ने 4 में से 3 अभियुक्तों को बरी कर दिया है। शुक्रवार को इन तीनों को अलीगढ़ जेल से रिहा कर दिया गया। इस बीच जब परिजन उन्हें लेने के लिए जेल पहुंचे तो बाहर आते वक्त सभी की आंखे नम थीं।
सुरक्षा कारणों के चलते सुबह हुई रिहाई
आपको बता दें कि हाथरस की विशेष न्यायालय एससी-एसटी ने बिटिया के प्रकरण में लवकुश, रामू और रवि को बरी कर दिया था। जिसके बाद शुक्रवार को उन्हें जेल से रिहा किया गया। यह तीनों आरोपी अलीगढ़ की जेल में 2020 से बंद थे। जेलर पीके सिंह ने मीडिया को जानकारी दी कि रिहाई का परवाना शाम तकरीबन साढ़े छह बजे पहुंचा था। सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए शाम को जाने से मना कर दिया गया था। लिहाजा शुक्रवार की सुबह साढ़े आठ बजे रामू, रवि और लवकुश को जेल से रिहा कर दिया गया। तीनों को लेने के लिए उनके परिजन वहां पर आए हुए थे। गुरुवार को मामले का फैसला आने के बाद बिटिया पक्ष के वकील ने कहा वह मामले को लेकर हाईकोर्ट में अपील करेंगे।
अब तक क्या-क्या हुआ
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।