हाथरस कांड: अलीगढ़ जेल से रिहा हुए तीन आरोपित, परिजनों को देखकर नम हुई आंखें

हाथरस कांड में बरी होने के बाद तीन आरोपियों को शुक्रवार की सुबह जेल से रिहा किया गया। परिजनों को देख तीनों की आंखें नम नजर आईं। तीनों आरोपी 2020 से जेल में बंद थे। 

अलीगढ़: हाथरस बिटिया प्रकरण में विशेष न्यायालय एससी-एसटी ने 4 में से 3 अभियुक्तों को बरी कर दिया है। शुक्रवार को इन तीनों को अलीगढ़ जेल से रिहा कर दिया गया। इस बीच जब परिजन उन्हें लेने के लिए जेल पहुंचे तो बाहर आते वक्त सभी की आंखे नम थीं।

सुरक्षा कारणों के चलते सुबह हुई रिहाई

Latest Videos

आपको बता दें कि हाथरस की विशेष न्यायालय एससी-एसटी ने बिटिया के प्रकरण में लवकुश, रामू और रवि को बरी कर दिया था। जिसके बाद शुक्रवार को उन्हें जेल से रिहा किया गया। यह तीनों आरोपी अलीगढ़ की जेल में 2020 से बंद थे। जेलर पीके सिंह ने मीडिया को जानकारी दी कि रिहाई का परवाना शाम तकरीबन साढ़े छह बजे पहुंचा था। सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए शाम को जाने से मना कर दिया गया था। लिहाजा शुक्रवार की सुबह साढ़े आठ बजे रामू, रवि और लवकुश को जेल से रिहा कर दिया गया। तीनों को लेने के लिए उनके परिजन वहां पर आए हुए थे। गुरुवार को मामले का फैसला आने के बाद बिटिया पक्ष के वकील ने कहा वह मामले को लेकर हाईकोर्ट में अपील करेंगे। 

अब तक क्या-क्या हुआ

RPF सिपाही ने विदेशी महिला को तेजस एक्सप्रेस के टॉयलेट में खींचा और ली सेल्फी, कानपुर सेंट्रल पहुंचते ही हो गई गिरफ्तारी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts