शादी के दिन दूल्हे की मौत: डांस करके बैठा तो फिर उठा ही नहीं...आया साइलेंट अटैक

UP के हाथरस में शादी के दिन टीचर दूल्हे की मौत हो गई। डांस करने के बाद दूल्हा बेहोश होकर गिर पड़ा और मौत हो गई। डॉक्टरों ने साइलेंट हार्ट अटैक को बताया कारण। जानिए साइलेंट अटैक, हार्ट अटैक और बचाव के तरीके।

हाथरस। यूपी के हाथरस जिलें में शादी के दिन एक दर्दनाक घटना ने खुशियों को मातम में बदल दिया। बेटे के बारात विदाई की जिस आंगन में रश्म निभाई जा रही थी। कुछ देर बाद घर का दुलारा बेटा अपनी जीवन संगिनी को ब्याहने जाने वाला था, दूल्हे की गाड़ी सजने गई थी, थोड़ी देर बाद दूल्हे की अर्थी सजने लगी। दिल को झकझोर देने वाली इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है। यहां जाने कि हार्ट अटैक और साईलेंट अटैक में क्या हैं। इससे कैसे बचें।

 डांस कर रहा था दूल्हा, थक कर बैठा तो उठा ही नहीं

हाथरस जनपद के भोजपुर गांव के रहने वाले शिवम कुमार (22) एक प्राइवेट स्कूल में कंप्यूटर टीचर था। उसके पिता साहब सिंह की करीब 14 साल पहले मौत हो गई थी। मां द्रोपा देवी गृहणी हैं। शिवम तीन भाइयों रचित (18) और सूरज (12) से बड़ा था। उसके मामा गंगा सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह शिवम अपनी शादी की रस्मों के दौरान डांस कर रहा था। डांस के बाद वह थककर बैठ गया। बैठने के कुछ देर बाद ही वो अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने साइलेंट हार्ट अटैक से उसकी मौत की पुष्टि की।

Latest Videos

खुशियों के घर में बना गम का मंजर

शिवम एक प्राइवेट स्कूल में कंप्यूटर टीचर था और परिवार में कमाने वाला इकलौता सदस्य था। उसकी शादी आगरा की मोहिनी से तय हुई थी। सोमवार सुबह भात की रस्म के दौरान शिवम डांस कर रहा था, लेकिन कुछ ही समय बाद वह गिर पड़ा। अस्पताल पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस खबर से परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

डॉक्टरों की राय: साइलेंट अटैक के बढ़ते मामले

हाथरस जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सूर्य प्रकाश ने बताया कि लाइफस्टाइल में बदलाव के कारण साइलेंट हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे अटैक में कोई स्पष्ट लक्षण नहीं दिखते, जिससे यह ज्यादा खतरनाक बन जाता है।

साइलेंट अटैक, हार्ट अटैक और हार्ट फेलियर में अंतर

दिल की सेहत के लिए ये सावधानियां बरतें

हाथरस की यह घटना हमें बताती है कि दिल की सेहत को लेकर सतर्क रहना कितना जरूरी है। स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर ऐसे हादसों से बचा जा सकता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
आखिर क्या है GRAP-4? अब दिल्ली में किन-किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां