हाथरस में स्कूल में फातिया पढ़वाने पर भड़के अभिभावक, गेट के बाहर कर डाला बड़ा कारनामा

यूपी में जिले हाथरस के बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों से फातिया पढ़वाने के विरोध में अभिभावकों ने स्कूल गेट के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। उसके बाद स्कूल प्रशासन ने प्रधानाचार्य समेत दो शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है।

Contributor Asianet | Published : Apr 19, 2023 12:00 PM IST

हाथरस: उत्तर प्रदेश के जिले हाथरस में एक स्कूल में अभिभावकों ने हंगामा किया। ऐसा बताया जा रहा है कि शहर के बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों से फातिया पढ़वाने के विरोध में स्कूल के गेट के सामने ही हनुमान चालीसा का पाठ किया। जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने प्राधानाचार्य को सस्पेंड कर दिया है। अभिभावकों में अभी भी आक्रोश है और भारी संख्या में अभिभावकों ने हिंदूवादियों के साथ स्कूल के गेट पर प्रदर्शन के साथ-साथ जमकर नारेबाजी की। सूचना मिलते ही प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचा और माहौल को शांत कराया।

कलावे और फातिया पढ़वाने का आरोप है गलत

Latest Videos

जानकारी के अनुसार शहर के अलीगढ़ रोड स्थित में बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल स्थिति है। इसी के गेट के सामने अभिभावकों ने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। वहीं वहीं स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटर कमल शर्मा का कहना है कि कल विश्व धरोहर दिवस था। इस दौरान प्रार्थना सभा कराई गई। फिलहाल रमजान का महीना चल रहा है तो इस कारणवश प्रार्थना कराई गई। उन्होंने बताया कि कलावे उतरवाने और फातिया पढ़वाने के आरोप निराधार हैं। इस प्रकरण पर स्कूल प्रशासन खेद व्यक्त करता है।

दो शिक्षक समेत प्रधानाचार्य हुए निष्कासित

इसके अलावा स्कूल प्रशासन ने प्रधानाचार्य सोनिया, दो शिक्षक इरफान इलाही और कंबर रिजवान को निष्कासित कर दिया है। साथ ही मामले में संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने जांच कमेटी भी बना दी है। जिसमें एसडीएम सदर को जांच कमेटी की अध्यक्षता व डीआईओएस को सदस्य बनाया गया है। मामले को लेकर पांच दिन के अंदर जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। फिलहाल अभी माहौल शांत है। दूसरी ओर प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों की मांग है कि जिलाधिकारी मौके पर आ कर स्कूल स्टाफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। मौके पर एसडीएम सदर आशुतोष, सीओ सदर सुरेंद्र सिंह, थाना हाथरस गेट प्रभारी सतेंद्र सिंह राघव पुलिस फोर्स के साथ मौजूद हैं।

अभिभावकों के साथ हिंदुवादी संगठन ने भी किया विरोध

स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों का आरोप है कि 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस पर स्कूल में बच्चों से फातिया पढ़वाया गया। जिसको सुनने के बाद सभी अभिभावक भड़क गए और उन्होंने स्कूल पहुंचकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। हिंदूवादी नेता दीपक शर्मा ने एफआईआर की मांग को लेकर स्कूल के शिक्षकों व स्टाफ की बस को रोक लिया। पुलिस ने जैसे-तैसे उन्हें समझा कर बस को रवाना किया। बता दें कि अभिभावकों के साथ कुछ हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता भी विरोध करते नजर आए।

यूपी निकाय चुनाव 2023: कांग्रेस प्रत्याशी ने अतीक अहमद के लिए मांगा भारत रत्न, वायरल हो रहा VIDEO

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP