हाथरस में स्कूल में फातिया पढ़वाने पर भड़के अभिभावक, गेट के बाहर कर डाला बड़ा कारनामा

Published : Apr 19, 2023, 05:30 PM IST
Hathras

सार

यूपी में जिले हाथरस के बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों से फातिया पढ़वाने के विरोध में अभिभावकों ने स्कूल गेट के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। उसके बाद स्कूल प्रशासन ने प्रधानाचार्य समेत दो शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है।

हाथरस: उत्तर प्रदेश के जिले हाथरस में एक स्कूल में अभिभावकों ने हंगामा किया। ऐसा बताया जा रहा है कि शहर के बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों से फातिया पढ़वाने के विरोध में स्कूल के गेट के सामने ही हनुमान चालीसा का पाठ किया। जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने प्राधानाचार्य को सस्पेंड कर दिया है। अभिभावकों में अभी भी आक्रोश है और भारी संख्या में अभिभावकों ने हिंदूवादियों के साथ स्कूल के गेट पर प्रदर्शन के साथ-साथ जमकर नारेबाजी की। सूचना मिलते ही प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचा और माहौल को शांत कराया।

कलावे और फातिया पढ़वाने का आरोप है गलत

जानकारी के अनुसार शहर के अलीगढ़ रोड स्थित में बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल स्थिति है। इसी के गेट के सामने अभिभावकों ने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। वहीं वहीं स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटर कमल शर्मा का कहना है कि कल विश्व धरोहर दिवस था। इस दौरान प्रार्थना सभा कराई गई। फिलहाल रमजान का महीना चल रहा है तो इस कारणवश प्रार्थना कराई गई। उन्होंने बताया कि कलावे उतरवाने और फातिया पढ़वाने के आरोप निराधार हैं। इस प्रकरण पर स्कूल प्रशासन खेद व्यक्त करता है।

दो शिक्षक समेत प्रधानाचार्य हुए निष्कासित

इसके अलावा स्कूल प्रशासन ने प्रधानाचार्य सोनिया, दो शिक्षक इरफान इलाही और कंबर रिजवान को निष्कासित कर दिया है। साथ ही मामले में संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने जांच कमेटी भी बना दी है। जिसमें एसडीएम सदर को जांच कमेटी की अध्यक्षता व डीआईओएस को सदस्य बनाया गया है। मामले को लेकर पांच दिन के अंदर जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। फिलहाल अभी माहौल शांत है। दूसरी ओर प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों की मांग है कि जिलाधिकारी मौके पर आ कर स्कूल स्टाफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। मौके पर एसडीएम सदर आशुतोष, सीओ सदर सुरेंद्र सिंह, थाना हाथरस गेट प्रभारी सतेंद्र सिंह राघव पुलिस फोर्स के साथ मौजूद हैं।

अभिभावकों के साथ हिंदुवादी संगठन ने भी किया विरोध

स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों का आरोप है कि 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस पर स्कूल में बच्चों से फातिया पढ़वाया गया। जिसको सुनने के बाद सभी अभिभावक भड़क गए और उन्होंने स्कूल पहुंचकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। हिंदूवादी नेता दीपक शर्मा ने एफआईआर की मांग को लेकर स्कूल के शिक्षकों व स्टाफ की बस को रोक लिया। पुलिस ने जैसे-तैसे उन्हें समझा कर बस को रवाना किया। बता दें कि अभिभावकों के साथ कुछ हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता भी विरोध करते नजर आए।

यूपी निकाय चुनाव 2023: कांग्रेस प्रत्याशी ने अतीक अहमद के लिए मांगा भारत रत्न, वायरल हो रहा VIDEO

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ