उत्तर प्रदेश के हाथरस में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई और 18 घायल हो गए। हादसा एक बस और लोडिंग वाहन के बीच हुआ, जिसमें तेरवीं के भोज से लौट रहे 30 यात्री सवार थे।
UP Hathras Road accident: उत्तर प्रदेश का हाथरस जिला एक बार फिर सुर्खियों में है। जहां शुक्रवार शाम को बस और लोडिंग वाहन के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में 17 लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में 18 लोग घायल भी हुए है, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। वहीं गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को बेहतर इलाज के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, मैक्स लोडर में सवार सभी 30 यात्री तेरवीं का भोज करके लौट रहे थे। तभी आगरा-अलीगढ़ बाईपास पर मीतई गांव के पास उनकी गाड़ी लोडिंग वाहन टकरा गई। आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों को तेजी से काम करने निर्देश कर दिए हैं।
हाथरस के एसपी निपुण अग्रवाल का बयान
मामले पर हाथरस के एसपी निपुण अग्रवाल ने कहा कि हम उन लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई है और जो भी इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। घटना में जान गंवाने वालों में चार बच्चे भी शामिल हैं।"
ओवरटेक करने की कोशिश में हुआ हादसा-जिला मजिस्ट्रेट
हाथरस के जिला मजिस्ट्रेट आशीष कुमार ने घटना पर कहा कि यह दुर्घटना तब हुई जब एक वाहन दूसरे वाहन से आगे निकलने की कोशिश कर रहा था। अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 16 घायल हैं। हालांकि, अब मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है और घायलों की 18 हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: UP में सड़क पर फाड़े महिलाओं के कपड़े, वायरल हो गया वीडियो