हाथरस हादसा: जिंदगी भर स्कूल का गेट करेगा इंतजार, पढ़ें 2 बच्चों की अधूरी कहानी

उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक भीषण सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक ही परिवार के 12 लोग शामिल हैं। इस हादसे में दो मासूम बच्चों की भी जान चली गई।

हाथरस सड़क हादसा। यूपी के हाथरस में बीते दिन 6 सितंबर की शाम पिकअप वैन और बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कुल 17 लोगों की मौत हो गई और 18 घायल हो गए। दुर्घटना इतना भयानक था कि पिकअप वैन में सवार सभी 35 लोग बस से टकराने के बाद उछल कर इधर-उधर फेंका गए। हैरानी की बात ये है कि इसमें एक ही परिवार के 12 लोगों मारे गए, जिसमें 2 मासूम बच्चे भी थे।

बता दें कि एक ही परिवार के मारे गए 12 लोग में से 9 और 10 साल के बच्चे भी शामिल थे। जिनका नाम अल्फेज और अली जान था। जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चे अपने रिश्तेदार के यहां जाने से पहले शनिवार को स्कूल जाने की तैयारी भी करके गए थे। उन्होंने एक दिन पहले ही घर में बैग को तैयार करके रखा था। उन्हें लगा था कि वो जब लौट के आएंगे तो अगले दिन स्कूल जाना पड़ेगा। मगर अफसोस अब जिंदगी में ऐसा मौका दोबारा लौट कर नहीं आने वाला।

Latest Videos

घर का आंगन सूना पड़ गया- मृतक के परिजन

10 साल के अल्फेज और 9 साल के अली जान की असमय मृत्यु पर घर की महिलाओं ने बड़े ही भारी मन से कहा कि उनके दुनिया से चले जाने के बाद घर का आंगन सूना पड़ गया है। अब स्कूल का गेट भी उनका इंतजार करता रह जाएगा। लेकिन वो अब कभी लौट कर नहीं आने वाले हैं।

हाथरस हादसे में मारे गए लोगों के नाम

हाथरस हादसे में मारे गए लोगों के नाम भी सामने आ चुके हैं। इस लिस्ट में 2 साल से लेकर 60 साल के लोग शामिल है, जिसकी दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है। इनमें कुल 4 बच्चे शामिल है और कई औरत भी है। वहीं सरकार ने भी सहायता राशि का ऐलान किया है। गंभीर रूप से घायल लोगों को 50 हजार और मृतकों को 2 लाख देने का वादा किया है।

ये भी पढ़ें: हाथरस हादसे के बाद घरों में नहीं जले चूल्हे, 1 ही परिवार के 12 लोगों की हुई मौत

ये भी पढ़ें: हाथरस में भीषण सड़क हादसा: बस और लोडिंग गाड़ी की टक्कर में 17 की मौत, 18 घायल

Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान