
UP हाथरस हादसा। UP के हाथरस में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 18 लोग घायल हो गए हैं। बता दें कि बस और माल वाहन गाड़ी के भी भीषण टक्कर में पिकअप गाड़ी में सवार 35 लोग अपने रिश्तेदार के यहां से भोज खाकर वापस लौट रहे थे। सबसे ज्यादा दुख की बात ये थी कि मरने वाले कुल 17 में से 12 लोग एक ही परिवार के थे। इस घटना से मृतक के गांव वाले बुरी तरह से सहम गए। बता दें मरने वाले आगरा के गांव सैमरा के रहने वाले थे। दुर्घटना से लोग इतने ज्यादा टूट गए की पूरे गांव में किसी के भी घर में चूल्हा नहीं जला।
दर्दनाक हादसे की खबर सुनते ही मृतक के परिवार वाले सदमे में आ गए। मौत से पूरे सैमरा गांव में मातम छा गया। हर किसी ने मृतकों के परिजन को हिम्मत देने की कोशिश की। लेकिन वो खुद के आंखों से बहते आंसुओं को नहीं रोक पा रहे थे। मामले पर स्थानीय निवासी ने कहा कि हमारे गांव में कुल 8000 लोग रहते हैं। हादसे के बाद से सभी की आंखे नम है। इस दुर्घटना में 5 भाइयों का परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है। उनके परिवार में मौजूद बाकी के लोग दहाड़ मारकर रो रहे थे। चारों-तरफ चीख पुकार मची हुई थी।
रास्ते में मौत कर रहा था इंतजार
हादसे पर मुकुंद खेड़ा निवासी राजुद्दीन ने कहा कि मेरी दादी का 40वां था। इसके लिए मेरे रिश्तेदार सैमरा गांव से कार्यक्रम में शामिल होने के आए थे। इसके बाद सभी को सही सलामत घर से विदा किया था। लेकिन हमें क्या पता था कि रास्ते में मौत उनका इंतजार कर रहा है। हमें शाम में 7:30 बजे घटना की सूचना मिली तो तुरंत भोज को रोक दिया और घटनास्थल की तरफ निकल गए।
ये भी पढ़ें: हाथरस में भीषण सड़क हादसा: बस और लोडिंग गाड़ी की टक्कर में 17 की मौत, 18 घायल
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।