UP: तेरहवीं से लौट रहे एक ही परिवार के 16 लोगों की बीच सड़क बिछ गईं लाशें

उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक मैक्स लोडर और रोडवेज बस की टक्कर में 15 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब लोग तेरहवीं के भोज के बाद अपने गांव लौट रहे थे। घायलों में 4 की हालत बेहद गंभीर है।

Ganesh Mishra | Published : Sep 6, 2024 3:17 PM IST / Updated: Sep 06 2024, 11:31 PM IST

Hathras Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस में शुक्रवार 6 सितंबर को एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें 15 लोगों की जान चली गई और दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए माना जा रहा है कि मरनेवाले की संख्या अभी और बढ़ सकती है। बता दें कि हादसे का शिकार हुए सभी लोग तेरहवीं के भोज में शामिल होने के बाद शुक्रवार शाम को मैक्स लोडर से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान उनके वाहन की रोडवेज बस से जोरदार टक्कर हो गई।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Latest Videos

बता दें कि मैक्स लोडर में सवार सभी 30 लोग मकुंदखेड़ा गांव से तेरहवीं भोज में शामिल होने के बाद सेवला गांव लौट रहे थे। जब उनका वाहन मीतई गांव के पास आगरा-अलीगढ़ बायपास पर पहुंचा, तभी उसे यूपी रोडवेज की एक बस ने जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद बीच सड़क पर ही 12 लाशें बिछ गईं। चारों ओर चीख-पुकार मच गई।

घायलों में 4 की हालत बेहद गंभीर

पुलिस के मुताबिक, हादसे में घायल हुए 4 लोगों की हालत बेहद गंभीर है और उन्हें अलीगढ़ रेफर किया गया है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। साथ ही प्रशासन को घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए हैं।

 

 

पीएम मोदी और योगी ने किय मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये तथा गंभीर रूप से घायलों को 50–50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।

 

 

ये भी देखें : 

दलित युवती से रेप कर भाग रहा था शहबान, UP पुलिस ने सिखाया कभी न भूलने वाला सबक

Share this article
click me!

Latest Videos

जन्मदिन पर मां को याद कर भावुक हुए PM Modi, बताया- आदिवासी मां ऐसे पूरी की कमी
राहुल गांधी के खिलाफ बोलकर फंसे कई दिग्गज, कांग्रेस ने बढ़ा दी मुश्किलें । Rahul Gandhi । Congress
'वन नेशन वन इलेक्शन पर कांग्रेस ने दिया BJP को झटका'#shorts
Yogi Adityanath: सपा आज बन चुकी है दरिंदों की गैंग #Shorts
बुलडोजर एक्शन पर लगी सुप्रीम रोक, कोर्ट ने दे दिया अल्टीमेटम । Supreme Court on Bulldozer Action