UP: तेरहवीं से लौट रहे एक ही परिवार के 16 लोगों की बीच सड़क बिछ गईं लाशें

Published : Sep 06, 2024, 08:47 PM ISTUpdated : Sep 06, 2024, 11:31 PM IST
Hathras road accident

सार

उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक मैक्स लोडर और रोडवेज बस की टक्कर में 15 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब लोग तेरहवीं के भोज के बाद अपने गांव लौट रहे थे। घायलों में 4 की हालत बेहद गंभीर है।

Hathras Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस में शुक्रवार 6 सितंबर को एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें 15 लोगों की जान चली गई और दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए माना जा रहा है कि मरनेवाले की संख्या अभी और बढ़ सकती है। बता दें कि हादसे का शिकार हुए सभी लोग तेरहवीं के भोज में शामिल होने के बाद शुक्रवार शाम को मैक्स लोडर से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान उनके वाहन की रोडवेज बस से जोरदार टक्कर हो गई।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बता दें कि मैक्स लोडर में सवार सभी 30 लोग मकुंदखेड़ा गांव से तेरहवीं भोज में शामिल होने के बाद सेवला गांव लौट रहे थे। जब उनका वाहन मीतई गांव के पास आगरा-अलीगढ़ बायपास पर पहुंचा, तभी उसे यूपी रोडवेज की एक बस ने जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद बीच सड़क पर ही 12 लाशें बिछ गईं। चारों ओर चीख-पुकार मच गई।

घायलों में 4 की हालत बेहद गंभीर

पुलिस के मुताबिक, हादसे में घायल हुए 4 लोगों की हालत बेहद गंभीर है और उन्हें अलीगढ़ रेफर किया गया है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। साथ ही प्रशासन को घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए हैं।

 

 

पीएम मोदी और योगी ने किय मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये तथा गंभीर रूप से घायलों को 50–50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।

 

 

ये भी देखें : 

दलित युवती से रेप कर भाग रहा था शहबान, UP पुलिस ने सिखाया कभी न भूलने वाला सबक

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: भारतीय संस्कृति और आधुनिक तकनीक का अनूठा संगम, उद्घाटन जल्द