उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक युवक के साथ तीन दोस्तों ने मिलकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया। इस दौरान उन्होंने दुष्कर्म करते हुए वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
हाथरस. उत्तरप्रदेश के आगरा जिले का एक युवक काम करने के लिए हाथरस जिले में गया था। जहां उसके तीन दोस्तों ने मिलकर उसके साथ अननेचुरल सेक्स किया। इस दौरान एक दोस्त ने वीडियो भी बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। इस वीडियो के वायरल होते ही युवक ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करना चाहा, लेकिन उसे यह कहकर रवाना कर दिया कि मामला आगरा जिले का है।
आगरा का युवक, हाथरस में दुष्कर्म
दरअसल आगरा जिले से एक युवक हाथरस जिले के सहपऊ कोतवाली क्षेत्र में स्थित मानिकपुर में आयोजित एक शादी में काम करने के लिए गए था। शादी का काम पूरा होने के बाद उसे तीन दोस्तों ने मिलकर शराब पिला दी। इसके बाद उसे जंगल में ले जाकर उसके साथ सभी ने बारी बारी से दुष्कर्म किया। इस दौरान एक दोस्त ने उसके साथ दुष्कर्म करते हुए वीडियो भी बना लिया। जिसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया है।
यह भी पढ़ें: किशोरी से रेप: UP के भाजपा विधायक को 25 साल की सजा, 10 लाख का जुर्माना
पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट, दिया शिकायती आवेदन
इस मामले में पीड़ित युवक ने अपने साथ हुई गलत हरकत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए सहपऊ थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराना चाहा, लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई, बल्कि उसे कहा गया कि वह आगरा जाए, ये मामला वहां के अंतर्गत आता है। इस मामले में पीडित युवक ने सहपऊ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें तीनों आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: संसद में घुसपैठ करने वाले आरोपियों में मोबाइल फोन राजस्थान में जलाए, पुलिस ने बरामद किए टुकड़े